Move to Jagran APP

Bihar Agniveer Bharti 2024: मुजफ्फनगर में 10 से 24 जुलाई तक होगी 8 जिलों के लिए भर्ती, 5 पदों पर होगी रिक्रूटमेंट

Bihar Agniveer Bharti अग्निवीर जीडी अग्निवीर टेक्निकल अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती ली जाएगी। इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी शिवहर मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए जंक्शन पर में-आइ-हेल्प- यू खोलने का आदेश दिया गया है ताकि अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान सेना भर्ती स्थल तक जाने में सुविधा हो सके।

By Gopal Tiwari Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 25 Jun 2024 01:19 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 01:19 PM (IST)
मुजफ्फनगर में 10 से 24 जुलाई तक होगी 8 जिलों के लिए भर्ती, 5 पदों पर होगी रिक्रूटमेंट

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। चक्कर मैदान में 10 से 24 जुलाई तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण के अभ्यर्थी भाग लेंगे। यह भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए होगी।

इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी विभाग के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान विधि-व्यवस्था की देखरेख, प्रशासनिक प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

अधिकारियों को कार्य स्थल का भ्रमण कर अपने-अपने दायित्व का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके सफल आयोजन के लिए अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को वरीय नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

बैठक में मुजफ्फरपुर सेना भर्ती के अध्यक्ष (एआरओ) कर्नल रोमेल विश्वास ने प्रेजेंटेशन से तैयारी की रूपरेखा एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। एसडीओ पूर्वी एवं जिला नजारत पदाधिकारी को कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण के साथ स्थल का भ्रमण करने तथा बरसात को देखते हुए बैरिकेडिंग तथा आवश्यकतानुसार पंडाल का कार्य सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

नगर आयुक्त को चक्कर मैदान में भर्ती स्थल के आस-पास तथा सेना के पदाधिकारियों एवं जवानों के ठहराव स्थल के आंतरिक एवं वाह्य भाग की प्रतिदिन साफ-सफाई कराने तथा जलजमाव की समस्या आने पर दूर करने को कहा।

सिविल सर्जन को चक्कर मैदान में मेडिकल टीम के साथ डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी को आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहने को कहा गया। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत को कार्य स्थल का भ्रमण कर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया।

हेल्प-डेस्क बनाने तथा पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करने, जिला नजारत पदाधिकारी से चक्कर मैदान में सीसी टीवी, वीडियोग्राफी तथा लाइट की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

बैठक में एसएसपी राकेश कुमार, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, जिला नजारत पदाधिकारी रविशंकर शर्मा, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, होमगार्ड कमांडेंट त्रिलोकीनाथ झा, विद्युत कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, आरपीएफ के अधिकारी सहित कई अन्य प्रशासनिक, पुलिस एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

पांच पदों के लिए भर्ती

बता दें कि अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती ली जाएगी। इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

इसके लिए जंक्शन पर में-आइ-हेल्प- यू खोलने का आदेश दिया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान सेना भर्ती स्थल तक जाने में सुविधा हो सके। दूर से आने वाले अभ्यर्थी अगर जंक्शन पर रात्रि को ठहर जाते हैं तो उनकी निगरानी के लिए राजकीय रेल थाने को पुलिस और आरपीएफ से निगरानी रखने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2024: बोधगया में अग्निवीर भर्ती आज से, 11 जिलों के हजारों अभ्यर्थी होंगे शामिल

ये भी पढे़ं- IAF Musician Vacancy: इंडियन एयर फोर्स म्यूजिशियन रैली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.