Bihar B.Ed CET 2021: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से
Bihar B.Ed Common Entrance Examination (CET B.Ed)2021 30 मई को आयोजित होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 11 जून को घोषित किया जाएगा रिजल्ट। शैक्षणिक सत्र 2021-23 के लिए लनामिवि को ही बनाया गया है राज्य नोडल केंद्र।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Sat, 10 Apr 2021 07:09 AM (IST)
दरभंगा, जासं। Bihar B.Ed Common Entrance Examination 2021: बिहार के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बीएड में नामांकन के लिए सीइटी-बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शैक्षिक सत्र 2021-23 में बीएड में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार दूसरी बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। पहली बार इस वर्ष बीएड में नामांकन के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। काउंसिङ्क्षलग के लिए भी छात्रों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें अंतिम रूप से नामांकन के लिए ही कॉलेज में जाने की जरूरत होगी।पिछले वर्ष के अनुसार ही इस वर्ष भी लगभग राज्य के 332 बीएड कॉलेजों के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : BSEB, Bihar Board 10th Scrutiny 2021: मैट्रिक के लिए स्क्रूटनी आवेदन कल से, अपनाएं यह प्रक्रिया बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का शेड्यूल
- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के 10 अप्रैल को जारी की जाएगी अधिसूचना- 11 जुलाई से 07 मई तक (बिना विलंब शुल्क से साथ) लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
- 08 मई से 10 मई तक (बिलंब शुल्क के साथ) लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन- 11 मई से 12 मई तक ऑनलाइन फार्म और आवेदन शुल्क प्रक्रिया को कर सकते संशोधित- 25 मई को जारी होगा प्रवेश पत्र- 30 मई को आयोजित होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
- 01 जून को जारी होगी उत्तर कुंजी- 11 जून को प्रकाशित किया जाएगा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्टपांच कॉलेजों का कर सकेंगे चयननामांकन के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई से लिए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के समय ही पांच कॉलेजों की च्वॉइस भी भरनी होगी। उनकी मेधा के अनुसार कॉलेजों का आवंटन होगा। बता दें कि पहली बार सीइटी-बीएड में नामांकन के लिए सभी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। सीइटी-बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी, लनामिवि प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि बीएड में नामांकन को लेकर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है, इस बार बीएड में नामांकन के लिए सभी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय पांच कॉलेजों का विकल्प भर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें : Darbhanga Crime: ससुर अपनी पताेहू काेे पाने के लिए हुआ 'पागल', विरोध करने पर बेटे का निकाल दिया कचूमर