Bihar Bijli Smart Meter: उपभोक्ताओं के लिए आफत बना स्मार्ट मीटर, डिफरमेंट चार्ज के नाम पर कट गई 78 हजार घरों की बिजली
Bihar Bijli Smart Meter स्मार्ट बिजली मीटर लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है। कभी उपभोक्ताओं के पास अनाप-शनाप बिजली बिल आ जा रहा तो कभी अचानक से हजारों घरों की बिजली कट जा रही है। मंगलवार को भी डिफरमेंट चार्ज के नाम पर मुजफ्फरपुर सहित नार्थ जोन में 78 हजार से अधिक लोगों की बिजली बंद हो गई।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।Bihar Bijli Smart Meter : डिफरमेंट चार्ज के नाम पर मंगलवार को भी हजारों लोगों की बिजली कट एक-एककर कटती चली गई। इस दौरान मुजफ्फरपुर सहित नार्थ जोन में 78 हजार से अधिक लोगों की बिजली बंद हो गई।
बिजली कटने पर एक साथ लोग रिचार्ज करने लगे, इसके चलते सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने से कई लोगों के रिचार्ज करने पर पैसा फंस गया।मो. रहमान ने बताया कि दो-दो सौ रुपये का रिचार्ज करने पर पैसा वापस नहीं आया तो सोचा पांच सौ से रिचार्ज करने पर कहीं आ जाएगा। लेकिन पांच सौ रुपये फंस गया और दो-दो सौ का रिचार्ज 400 रुपये आ गया। इस तरह दर्जनों उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत विद्युत अधिकारी से की है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी?
सेक्योर मीटर के अधिकारी का कहना है कि एक साथ रिचार्ज होने पर समस्या आती है। लेकिन मंगलवार को ऐसी नौबत नहीं आई।दोपहर तक करीब 62 हजार लोगों के रिचार्ज का पैसा उनके अकाउंट में आ गया। उन्होंने कहा सेक्योर के तरफ से कोई परेशानी नहीं है, कुछ बैंकों के तरफ से भी परेशानी होती है।