Bihar Bijli Meter Recharge: स्मार्ट मीटर का सर्वर फेल, 7 घंटे तक परेशान रहे उपभोक्ता; कंपनी ने बताई ये वजह
Bihar Bijli Smart Meter Recharge बिहार के अधिकांश जिलों में घर-घर स्मार्ट मीटर लग गए हैं लेकिन बिजली विभाग सही सेवा नहीं दे पा रहा है। इसके कारण उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में अनावश्यक परेशान का सामना करना पड़ा रहा है। शनिवार को स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं होने के कारण बिहार के लाखों उपभोक्ता सात घंटे तक परेशान रहे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Prepaid Bijli Meter Recharge : स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं होने से मुजफ्फरपुर जिले सहित राज्य के लाखों उपभोक्ता सात घंटे तक परेशान रहे।
इसके बाद बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर सर्वर में आई खराबी की जानकारी दी गई। माइनस में बिल रहने के बाद भी तीन दिनों तक बिजली नहीं कटने का भरोसा दिलाया गया।स्मार्ट मीटर कंपनी के अधिकारी ने बताया कि शनिवार व रविवार को बिजली नहीं कटेगी। इन दोनों दिनों के अलावा, सोमवार को भी बिजली नहीं कटेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि करीब छह बजे महाराष्ट्र और हैदराबाद के सर्वर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते कई राज्य में मीटर का रिचार्ज बंद हो गया।इसके अलावा, अन्य कार्य भी ठप्प हो गए, लेकिन इंजीनियरों ने काफी मशक्कत कर दोपहर करीब एक बजे सिस्टम को सुचारु कर दिया। उसके बाद से मीटर रिचार्ज होने लगा। इसके उपरांत स्मार्ट मीटर कंपनी की ओर से सर्वर ठीक होने की जानकारी उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर दी गई।
बताया जाता है कि सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारण जिले सहित उत्तर बिहार के लाखों उपभोक्ता रिचार्ज नहीं होने से परेशान रहे। बिजली कार्यालय में भी रिचार्ज सिस्टम सात घंटे तक बंद रहा।मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु, माड़ीपुर, तिलक मैदान, एमआइटी आदि बिजली कार्यालयों में मीटर रिचार्ज नहीं होने की शिकायतों का अंबार लग गया।यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को पायलट बताकर लड़की से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर ठग लिए 17 लाख रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।