बिहार: लालू की वजह से I.N.D.I.A के संयोजक नहीं बन रहे नीतीश कुमार! सुशील मोदी ने बताई वजह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही विपक्षी दलों का गठबंधन आईएनडीआईए बनाया गया लेकिन अब वही संयोजक बनने से इनकार कर रहे हैं। नीतीश ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि वह विपक्षी महागठबंधन में संयोजक बनने की जरा भी इच्छा नहीं है। इसके बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश के संयोजक न बनने की वजह बताई है।
By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Mon, 28 Aug 2023 09:32 PM (IST)
संवाद सहयोगी , कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश अपने समर्थकों से नारा लगवाते हैं कि देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनकी इच्छा को चकनाचूर कर दिया है।
सुशील मोदी ने कहा कि लालू ने तो राहुल गांधी को दूल्हा घोषित कर दिया। लालू क्यों नीतीश को मजबूत करना चाहेंगे। मजबूत होने पर नीतीश लोकसभा की अधिक सीटों पर दावा करेंगे। लालू तो नीतीश कुमार को आईएनडीआईए का संयोजक भी नहीं बनने देना चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा, ''लालू ने तो स्पष्ट कर दिया है कि दो-तीन राज्यों पर एक संयोजक होगा। इस स्थिति में नीतीश कुमार को संयोजक बनाना उनके लिए अपमानजनक होगा। इसलिए नीतीश कुमार खुद ही कर रहे हैं कि उनको संयोजक नहीं बनना है। देश के एक बड़े मीडिया घराने की सर्वे रिपोर्ट में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की दौड़ में दिखाया गया है, जबकि राहुल बहुत पीछे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 प्रतिशत आंकड़े के साथ राहुल गांधी से आगे हैं।''
सुशील मोदी ने लगाए ये आरोप
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्ष को चंद्रयान की सफलता से जलन है। विपक्ष को चिंता है कि राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन क्यों हो रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति भारत क्यों आ रहे हैं।
नीतीश को घेरते हुए सुशील मोदी ने दावा किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं सहयोगी दलों की भारी बहुमत से जीत होगी। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सोमवार को अजीतपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
इस दौरान वे तुर्की मनारिया स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, कुढ़नी विधानसभा प्रभारी मनीष कुमार सिंह, विधायक केदार गुप्ता, जिला अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह और विधायक अरुण सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।