Bihar Crime: सावधान! मुजफ्फरपुर शहर में खुलेआम घूम रहे 500 गुंडे, पुलिस रख रही पैनी नजर; मिला ये निर्देश
Bihar Crime in Muzaffarpur संगीन मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर व चार्जशीटेड 500 बदमाशों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर लिए गए हैं। इसमें शराब धंधेबाज के अलावा जो गत पांच वर्षों में आपराधिक घटनाओं में जेल से जमानत पर बाहर हैं उन सभी के नाम इसमें शामिल हैं। इन सभी को विभिन्न थाने पर उपस्थित होकर हाजिरी लगानी होगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। संगीन मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर व चार्जशीटेड 500 बदमाशों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर लिए गए हैं। इसमें शराब धंधेबाज के अलावा जो गत पांच वर्षों में आपराधिक घटनाओं में जेल से जमानत पर बाहर हैं, उन सभी के नाम इसमें शामिल हैं।
इन सभी को विभिन्न थाने पर उपस्थित होकर हाजिरी लगानी होगी। आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए शरारती तत्वों पर नकेल कसने को लेकर जिला पुलिस की ओर से यह विशेष रणनीति के तहत काम किया गया है।
दो दिनों में गुंडा परेड शुरू कर दी जाएगी
सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि फिलहाल 500 शातिरों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर लिए गए हैं। अन्य थानों से नाम आने के बाद उन सभी के नाम भी इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी को थाने पर हर सप्ताह हाजिरी लगानी होगी।सिटी एसपी ने कहा कि दो दिनों में अहियापुर व कांटी थाने पर गुंडा परेड शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद इस महीने में ही सभी थाने पर इसकी शुरुआत हो जाएगी। विदित हो कि गुंडा पंजी में वैसे लोगों के नाम हैं, जो लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं।
गतिविधियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी जुटानी है
पूर्व में चुनाव के दौरान ऐसे लोगों द्वारा गड़बड़ी फैलाई गई थी। थाने पर परेड के दौरान इन बदमाशों की गतिविधियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी जुटानी है। जेल से निकलने के बाद इनका जीवन यापन कैसे चल रहा है। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस पता करेगी।बता दें कि पिछले सप्ताह सिटी एसपी काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचकर इसको लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था। सिटी एसपी ने कहा कि पूर्व में विभिन्न थानों पर नियमित गुंडा परेड होती थी। बदमाशों पर नकेल कसने की दिशा में इसे फिर से चालू किया गया है।
सभी थानों पर गुंडा परेड कराने की रणनीति तैयार की गई है। पांच सौ लोगों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए गए हैं। इनमें संगीन मामलों में जेल जा चुके चार्जशीटेड बदमाशों के नाम शामिल हैं। अवधेश सरोज दीक्षित, सिटी एसपीयह भी पढ़ें-Tejashwi Yadav: गुजरातियों पर टिप्पणी का मामला... तेजस्वी को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया केस
Bihar Richest District: ...तो ये है बिहार का सबसे अमीर जिला, नीतीश सरकार ने जारी की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।