मधुबनी में रिश्तेदार के घर गए दरभंगा के युवक को पीटा, पानी मांगने पर गंदा पिलाया
Bihar Crime मधुबनी के रहिका में 17 अगस्त को हुई घटना। पीड़ित को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दर्ज किया बयान। एसडीपीओ ने कहा- संबंधित थाने को बयान भेजा जा रहा है।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 10:52 AM (IST)
दरभंगा, जासं। केवटी थानाक्षेत्र के ररोड़ा निवासी रामप्रकाश पासवान के साथ मधुबनी में हुई मारपीट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को संज्ञान लिया है। सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने बताया की दरभंगा शहर के बेंता स्थित निजी अस्पताल में रामप्रकाश का इलाज चल रहा है। बेंता पुलिस की ओर से पीड़ित का बयान लिया गया है। मधुबनी पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए बयान भेजा गया है। इधर, पीड़ित पक्ष की ओर से मधुबनी के रहिका थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया गया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 17 अगस्त को रामप्रकाश पासवान अपने बुआ के घर मधुबनी से लौट रहा था। इसी क्रम में मधुबनी के रहिका थानाक्षेत्र के इजरा गांव के पास कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में रामप्रकाश को दबोच लिया। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर जमकर पीटा गया। पानी मांगने पर उसे मल मूत्र पिला दिया। बाद में उसके ऊपर एक लड़की को भी अगवा करने का आरोप लगाया गया । हालांकि,पूरी रात पिटाई करने के बाद उससे सादे कागज पर बयान लिखवा कर छोड़ दिया गया। इसमें रामप्रकाश से लिखवाया गया कि वह चोरी के आरोप में पकड़ा गया है और गलती मानने के बाद उसे सही सलामत छोड़ दिया गया है।
इजरा से लौटने के बाद उसे स्वजनों ने दरभंगा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया। ऐसी स्थिति में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह अभी इलाजरत है। इस बीच आरोपित पक्ष की ओर से ही घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके तहत पीड़ित पक्ष ने कुछ लोगों की पहचान की है। इसमें अकरम, राजा, मुन्ना आदि सहित सात लोगों का नाम पुलिस को बताया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।