Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, स्वजन लगा रहे हत्या का आरोप

    Muzaffarpur News हरिसभा चौक स्थित शेखर सिनेमा के समीप हुई घटना। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदनापुर निवासी प्रेस पाल (38) के रूप में हुई है। वह पिछले करीब दस साल से पुरानी बाजार में ही किराए के मकान में रहता था। नगर एसडीपीओ समेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतारा और जांच शुरू कर दी है।

    By babul deep Edited By: Ajit kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    दुकानदार की मौत की सूचना के बाद जमा लोगों की भीड़। जागरण

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : नगर थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक स्थित शेखर सिनेमा के समीप शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार की मौत हो गई। उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला।

    नगर एसडीपीओ समेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतारा। छानबीन करने पर मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदनापुर के प्रेस पाल (38) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह पिछले करीब दस साल से पुरानी बाजार में किराए के मकान में रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी पत्नी भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस छानबीन में कई तरह की बातें बताई गई है। कुछ लोग हत्या कर शव को लटकाने की बात कह रहे हैं। एसडीपीओ नगर सुरेश कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

    बताया कि शेखर सिनेमा के समीप दीप इलेक्ट्रोनिक्स नाम की उसकी दुकान है। इसके बगल में एक कंप्यूटर की दुकान है। इसी दुकान में उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस उस दुकानदार से भी पूछताछ कर आगे की कारवाई कर रही है।