Move to Jagran APP

मोस्ट वांटेड मंटू शर्मा गिरफ्तारी से पहले कहां भागने की कर रहा था तैयारी, मुजफ्फरपुर एसएसपी ने सबकुछ बताया

Bihar Crime मंटू शर्मा पर पटना व मुजफ्फरपुर में दर्ज हैं 13 आपराधिक मामले। पुलिस को पूछताछ में उसने सफेदपोश से संबंध होने की दी जानकारी। विमान के सहारे मुंबई से लाया गया। इस दौरान पुलिस ने पूरी तरह से गोपनीयता रखी।

By Jagran NewsEdited By: Ajit kumarUpdated: Sun, 02 Oct 2022 10:12 AM (IST)
Hero Image
पुलिस ने एके-47 के बारे में भी पूछताछ की। फोटो: जागरण
मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर पुलिस ने नकली नोट के अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद एक और बड़ी सफलता हासिल की है। यह मंटू शर्मा की मुंबई से गिरफ्तारी है। यह सूचना आने के बाद लोगों की उत्सुकता इस बात को जानने में है कि यह सबकुछ कैसे संभव हो सका। मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने इस आपरेशन के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।

  • - दो दिनों से मुंबई के विले पार्ले इलाके के होटल में रह रहा था मंटू शर्मा
  • - पूछताछ में कई बड़े नेताओं व रसूखदारों से निकट संबंध की दी जानकारी
  • - बिहार से लेकर यूपी तक फैला है गिरोह का नेटवर्क
  • - बताया प्रापर्टी डीलर विक्कू से जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद
हैदराबाद जाने की तैयारी कर ली थी

एसएसपी ने कहा कि यह करीब 10 दिनों के आपरेशन का परिणाम है। पुलिस की विशेष टीम अपने इनपुट के आधार गुजरात के वडोदरा व मुंबई के बीच मंटू को दबोचने की कोशिश कर रही थी। जब उसका लोकेशन मुंबई के विले पार्ले में मिला तो पुलिस वहां पहुंचती और गिरफ्तार करती है। हालांकि उसने मुंबई से भागकर हैदराबाद जाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह दबोच लिया गया है। मुंबई से मुजफ्फरपुर लाने के लिए विमान की मदद ली गई, लेकिन गोपनीयता रखी गई। पहले कहा गया था कि उसे मुंबई से पटना और वहां से मुजफ्फरपुर लाया जाएगा। देखा गया कि उसे मुंबई से दरभंगा लाया गया और फिर मुजफ्फरपुर।

हत्या, रंगदारी मांगने व आर्म्स एक्ट के मामले

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के प्रापर्टी डीलर विजेंद्र कुमार उर्फ विक्कू से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मुंबई से गिरफ्तार मंटू शर्मा उर्फ प्रद्युम्न शर्मा मुंबई के विले पार्ले इलाके में दो दिनों से एक होटल में रह रहा था। इसकी पक्की सूचना मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार किया। पटना व मुजफ्फरपुर के कई थानों में उसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी मांगने व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। हालांकि गिरफ्तरी के समय उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला है। पूछताछ में मंटू शर्मा ने कई जानकारी दी है। उसने कई बड़े नेताओं व रसूखदारों से अपने निकट संबंध की बात कही है। इसकी जांच की जा रही है। एके-47 व अन्य हथियारों के संबंध में उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सब छोड़ चुका है। इसकी जानकारी शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।

पटना के कई थाने में दर्ज हैं मामले

एसएसपी ने बताया कि पटना के शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, राजीवनगर, मुजफ्फरपुर के सदर, मुशहरी, मनियारी, नगर व मिठनपुरा सहित अन्य थानों में उसके विरुद्ध 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने मिठनपुरा के प्रापर्टी डीलर विजेंद्र कुमार उर्फ विक्कू से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उसका नेटवर्क बिहार से लेकर यूपी तथा अन्य राज्यों में फैला है। इसकी जानकारी ली जा रही है। उसके गिरोह में शामिल गुर्गों की पहचान की जा रही है। वह केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ठीकेदारी से जुड़ा हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि मिठनपुरा के प्रापर्टी डीलर विजेंद्र कुमार उर्फ विक्कू से उसका पहले से जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद चल रहा है।

अब तक किसी मामले में नहीं मिली सजा

मंटू शर्मा कई हत्याकांडों का आरोपित रहा है। उसके विरुद्ध न्यायालय में सत्र विचारण चला। अब तक पूरे हुए सभी ऐसे मामले के सत्र-विचारण में उसके विरुद्ध न्यायालय में गवाह मुकर गया। अभियोजन पक्ष की ओर से ठोस साक्ष्य पेश नहीं किए जाने के कारण वह अब तक सभी मामले में न्यायालय से बरी हो गया। अन्य विचाराधीन मामले में उसे जमानत मिली हुई है। मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में पुलिस ने उसे अप्राथमिकी आरोपित बनाया था। इस मामले में उसे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है। हालांकि पुलिस इस मामले में अब तक उसके विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल नहीं की है। उसे मुंबई से मुजफ्फरपुर लाने में पुलिस ने पूरी गोपनीयता बरती। बताया गया कि हवाई जहाज से पटना लाया जा रहा है,लेकिन उसे दरभंगा हवाई अड्डे पर उतारा गया। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच मुजफ्फरपुर लाया गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।