Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल; लूटी गई राइफल बरामद
Bihar Crime News मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि इसमें एक बदमाश को गोली लगी है। बदमाश के ठिकाने से दो दिन पूर्व बैंक गार्ड से लूटी गई राइफल बरामद कर ली गई है। फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के कांटी क्षेत्र के मधुकर छपरा गांव में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश को गोली लगी है। बदमाश के ठिकाने से दो दिन पूर्व बैंक गार्ड से लूटी गई राइफल बरामद कर ली गई है।
पुलिस अभिरक्षा में बदमाश काे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया गया कि दो दिन पूर्व कांटी में पंजाब नैशनल बैंक को लूटने पहुंचे बदमाशों द्वारा विरोध पर होमगार्ड जवान को गोली मारकर राइफल लूट ली गई थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की नाकाबंदी
घायल जवान का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद विशेष टीम की ओर से बदमाशों की गिरफ्तारी की कवायद की जा रही थी। इसी क्रम में रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश इलाके में शरण ले रखा है। सूचना के बाद कांटी थाने की पुलिस के साथ विशेष टीम द्वारा नाकेबंदी की गई।बदमाश के पैर में लगी है गोली
इस दौरान पुलिस को देख बैंक लूटने के प्रयास में शामिल बदमाश साइन गांव के रंजन पटेल फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इसमें रंजन के पैर में गोली लगी है।
बैंक के होमगार्ड जवान से लूटी गई राइफल को भी उसके ठिकाने से बरामद कर लिया गया है। पूछताछ पर उसके साथ शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें-Bihar Politics: शराबबंदी पर NDA में छिड़ी जंग! मांझी की मांग पर भड़की JDU, कहीं चुनाव से पहले बिगड़ न जाए बात
'2G, 3G और 4G वाले...', चुनाव से पहले बिहार में बयानबाजी तेज; लालू-तेजस्वी पर फिर भड़के Samrat Chaudhary
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।