Muzaffarpur News: लोन रिकवरी एजेंटों का आतंक, वसूली के दौरान मैनेजर को पीटकर बाइक और पैसे छीने; विरोध पर दे डाली गोली मारने की धमकी
Bihar News रिकवरी एजेंट ने लोन वसूली के दौरान मैनेजर को पीटा। इसके बाद पैसे भी छिन लिए। विरोध पर लोन वसूली करने वाले युवकों ने लाठी- डंडे से दोनों की पिटाई कर बाइक नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। घटना को लेकर इलाके में अफरातफरी मच गई। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। लोन वसूली में गए रिकवरी एजेंटों ने बाइक की किस्त जमा नहीं करने के आरोप में दो व्यक्तियों की पिटाई कर दी। इसके बाद बाइक व उसके पास से 50 हजार रुपये छीन लिए।
विरोध पर लोन वसूली करने वाले युवकों ने लाठी- डंडे से दोनों की पिटाई कर बाइक नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। घटना को लेकर इलाके में अफरातफरी मच गई।स्थानीय लोगों के सहयोग से लोन वसूली में आए दो कर्मियों को पकड़ लिया गया। गुस्साए लोगों ने दोनों की धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
बताते हैं कि जगबंधु कुमार व अजित कुमार नामक व्यक्ति दूसरे परिचित की बाइक लेकर बीबीगंज रोड में जा रहे थे। इसी क्रम में रिकवरी एजेंट वालों ने उसे रोका। कहा कि इस बाइक पर लोन है। किस्त जमा नहीं की है। इसलिए बाइक जब्त करेंगे।
शोरगुल पर लोगों के प्रयास से दो आरोपितों को पकड़ा गया
विरोध पर 15 की संख्या में मौजूद रिकवरी एजेंट ने उसके साथ मारपीट की। दोनों ने कहा कि वाहन मालिक को कॉल कर बुलाते हैं। इस पर उनके पास से कलेक्शन के 50 हजार रुपये छीनकर और उनकी बाइक लेकर भाग गए। शोरगुल पर लोगों के प्रयास से दो आरोपितों को पकड़ा गया।बता दें कि बाइक से जा रहे दोनों लोग एक कंपनी में काम करते हैं। इसमें एक मैनेजर व दूसरा कर्मचारी है। उसके पास कलेक्शन के 50 हजार रुपये थे। एक कंपनी में कार्यरत पूर्वी चंपारण निवासी मैनेजर जगबंधु कुमार के परिचित ने लोन पर बाइक ली थी।मामले में उनके द्वारा 15 लोगों के विरुद्ध मारपीट कर लूटपाट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रिकवरी एजेंट की ओर से भी मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की गई है। सदर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।