Bihar Students: 30 हजार से अधिक छात्रों का कटेगा नाम! प्रधानाध्यापकों को मिला नया आदेश; सामने आई चौंकाने वाली वजह
बिहार में 30000 से अधिक छात्रों के नाम स्कूलों से कट सकते हैं क्योंकि उन्होंने आधार नंबर जमा नहीं किए हैं। माध्यमिक शिक्षा अभियान और साक्षरता डीपीओ संजय कुमार ने कहा है कि सभी नामांकित छात्रों के पास आधार होना चाहिए और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उनका प्रोफाइल अपलोड होना चाहिए। आधार नहीं देने वाले छात्रों का स्कूल से नाम कटने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों के नाम कट सकते हैं। ये वैसे छात्र हैं जो जिन्होंने अब तक आधार नंबर जमा नहीं किया है। माध्यमिक शिक्षा अभियान व साक्षरता डीपीओ संजय कुमार ने शनिवार को हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की।
इसमें कहा कि नामांकित सभी विद्यार्थियों के पास आधार होना चाहिए। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्रों का प्रोफाइल अपलोड होना चाहिए। बार-बार आदेश के बावजूद 30 हजार से अधिक छात्रों का आधार नहीं है। इस कारण राज्य परियोजना निदेशक बिहार, शिक्षा परियोजना ने काफी नाराजगी व्यक्त की है।
पूर्व में भी बार-बार कहने के बावजूद ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित सभी बच्चों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। यह उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता एवं मनमानापन है।
सितंबर में आधार अपलोड करना था, लेकिन प्रधानाध्यापक के स्तर से लापरवाही बरती गई। जिले के 198 स्कूल के 30 हजार से अधिक बच्चों के मामले में स्पष्ट कहा गया कि आधार नंबर लेकर ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करें।
विद्यार्थी स्कूल को दे रहे गलत आधार
हाईस्कूल के छात्रों ने स्कूल को गलत आधार नंबर दिया है। इस वजह से स्कूल प्रबंधन को काफी परेशानियां हो रही हैं। पोर्टल पर आधार नंबर डालने पर गलत बता रहा है। दूसरी ओर वैसे कई छात्र स्कूल भी नहीं आ रहे हैं। इस वजह से परेशानियां हो रही हैं।
स्कूल के प्रधानाध्यापकों की मानें विभाग की ओर से भी स्पष्ट आदेश नहीं दिया जा रहा है कि इन छात्रों के साथ क्या किया जाए? स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र आधार में नाम व जन्मतिथि में बदलाव किया है। इस वजह से आधार नंबर नहीं दे रहे।शहरी क्षेत्र के चैपमैन बालिका उवि के 187, जिला स्कूल के 186, डीएन स्कूल के 158, मुखर्जी सेमिनरी के 95 छात्रों का आाधर नहीं है।
जिले में सबसे अधिक मोतीपुर प्रखंड के एसयू हाई स्कूल ब्रह्मपुरा के 527 विद्यार्थियों का आधार नहीं है। उधर, माध्यमिक शिक्षा अभियान डीपीओ संजय कुमार ने बताया आधार नहीं देने वाले छात्रों का स्कूल से नाम कटेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।