Bihar Education News मुजफ्फरपुर में एक हेडमास्टर पर एक्शन हुआ है। सकरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. मजहर जिशान को अश्लील हरकतों के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन पर पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप है। प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अब सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी। आरोपी प्रधानाध्यापक फरार हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अश्लील हरकत करने के मामले में सकरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर दोनवा परदानसी के प्रधानाध्यापक मो. मजहर जिशान को निलंबित कर दिया गया है।
प्रखंड शिक्षा अधिकारी रामयतन सिंह यादव ने बताया कि अब सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी। उधर, घटना के बाद से वह फरार है।बता दें कि प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ गलत व अश्लील हरकत करने के आरोपित प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की अनुशंसा की थी।
नियोजन इकाई को की गई अनुशंसा में क्या कहा गया
नियोजन इकाई को की गई अनुशंसा में कहा गया कि शिक्षक और छात्राओं से इस संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में पाया गया कि प्रधानाध्यापक मो. मजहर जिशान पर लगे आरोप सही हैं। छात्रा से छेड़खानी और अश्लील हरकत की थी। ग्रामीण ने भी आरोप को सही बताया।जिला शिक्षा अधिकारी की सहमति के बाद प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने नियोजन इकाई सचिव पंचायत राज रघुनाथपुर दोनवां से बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की थी।
इस तरफ छात्रा को बुलाया
विदित हो कि छात्रा के स्वजन के अनुसार हेडमास्टर ने उसे अकेले में पढ़ाई से संबंधित किसी काम के नाम पर बुलाया और फिर गलत हरकत करने लगा। बच्ची को वह सब ठीक नहीं लगा तो जबरदस्ती देखकर वह चीखने लगी।मिड डे मील बनाने वाली रसोइया जब दौड़ती हुई उस आवाज तक पहुंची तो सामने की हालत देखकर दंग रह गई। इसके बाद से आरोपित हेडमास्टर फरार है। शिक्षा विभाग के अधिकारी अब सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई में जुटे हैं। प्रखंड शिक्षा अधिकारी सकरा ने बताया कि बर्खास्तगी की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी।
परीक्षा में पास छात्रा को विश्वविद्यालय ने कर दिया फेल
उधर, विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग की छात्रा मासूम कुमारी को परीक्षा में पास होने के बाद भी उसे फेल कर दिया गया। विश्वविद्यालय पीजी विभाग की छात्रा पिछले दो वर्षों से रिजल्ट सुधार के लिए चक्कर लगा रही है। लेकिन उसके रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद छात्रा ने छात्र संवाद में अपनी समस्या रखी।इसके बाद उसे आरटीआई से कॉपी की छाया प्रति हासिल करने का निर्देश दिया गया। जब छात्रा ने अपनी कापी की छाया प्रति हासिल की तो इसमें उसे 38 अंक मिले थे। कॉपी की छाया प्रति, रिजल्ट स्टेटस और आवेदन लेकर छात्रा फिर से छात्र संवाद में पहुंची।
छात्रा ने बताया कि वह सीटीइटी की परीक्षा पास कर चुकी है। पीजी के परिणाम के कारण उसका भविष्य अधर में लटका हुआ है। छात्रा ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की तो उसे जल्द से जल्द परिणाम में सुधार किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें-बिहार में कई बीपीएससी टीचरों की नौकरी पर लटक रही तलवार, शिक्षा विभाग ने 48 घंटे के भीतर मांगा ब्योरा
30 हजार से अधिक छात्रों का कटेगा नाम! प्रधानाध्यापकों को मिला नया आदेश; सामने आई चौंकाने वाली वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।