Bihar Engineering College: होम सेंटर पर नहीं होगी इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की परीक्षा, नई गाइडलाइन जारी
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering Colleges In Bihar) में अब होम सेंटर पर परीक्षा नहीं होगी। सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। छात्र लंबे समय से होम सेंटर पर परीक्षा की मांग कर रहे थे। अब विश्वविद्यालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी परीक्षाएं उन परीक्षा केंद्रों पर होंगी जहां के छात्र नहीं हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों (Bihar Engineering Colleges) में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा अब होम सेंटर पर नहीं होगी। इसको लेकर सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश जारी किया गया है। लंबे समय से छात्र-छात्राएं होम सेंटर पर सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन की मांग कर रहे थे। बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय की ओर से इसको लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।
इसकी जानकारी एमआईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी भेजी गई है। कहा गया है कि यह फैसला अगली सभी परीक्षाओं से प्रभावी होगा। परीक्षाओं में होम सेंटर बनाने या नहीं बनाने संबंधी प्रस्ताव को लेकर पिछले दिनों बैठक हुई थी। उसी आधार पर यह निर्णय लिया गया है।
इसमें सभी कालेजों और छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली सभी परीक्षाएं उन परीक्षा केंद्रों पर होगी जहां के वे छात्र नहीं हैं। छात्र संगठन की ओर से होम सेंटर पर परीक्षा कराए जाने की मांग की जा चुकी है। दूसरी ओर सेमेस्टर परीक्षाओं में इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों की ड्यूटी भी दूसरे जिलों के संस्थानों में लगा दी जाती है। इससे उन्हें आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दूसरी ओर नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही अब एमआईटी के छात्र-छात्राओं को दूसरे जिले के संस्थानों में परीक्षा देने के लिए जाना होगा। पहले शिक्षकों की ड्यूटी दूसरे संस्थान में लगाई जाती थी। नई अधिसूचना जारी होने के बाद बताया जा रहा है कि इसका विरोध हो सकता है।
सातवें सेमेस्टर की कक्षाएं छुट्टियों के बाद होंगी शुरू:
इंजीनियरिंग के सातवें सेमेस्टर की कक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगी। पहले कक्षाएं एक नवंबर से शुरू होनी थी। इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि दीपावली व छठ की छुट्टी की संस्थानों घोषणा हो गई। इससे कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं हो सका। वहीं, सातवें सेमेस्टर के लिए मिड-टर्म परीक्षा 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगी।इसके बाद एंड सेमेस्टर परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर से आठ फरवरी से 15 फरवरी के बीच होना सुनिश्चित किया गया है। दूसरी ओर, सत्र बीटेक पाठ्यक्रम के सत्र 2021 - 25 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आठवें सेमेस्टर का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। 17 फरवरी से आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।आठ से 15 अप्रैल के बीच मिड-टर्म परीक्षा होगी। इसके बाद 22 मई से 31 मई के बीच आठवें सेमेस्टर की विश्वविद्यालय स्तरीय फाइनल परीक्षा होगी। आठवें सेमेस्टर का परिणाम 30 जून को जारी होगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Government School: बदल जाएगी अरवल के 5 सरकारी स्कूलों की सूरत, मिलेंगी वर्ल्डक्लास सुविधाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।