Move to Jagran APP

Amrit Bharat Express: स्पेशल से सस्ता, सुपरफास्ट से महंगा... लोगों को खूब लुभा रही बिहार की पहली 'अमृत भारत ट्रेन'

Amrit Bharat Express मृत भारत ट्रेन का इतना क्रेज है कि स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में किराया अधिक होने के बावजूद इसकी बुकिंग पहले हुई है। सुपरफास्ट ट्रेनों से दिल्ली का किराया जहां 560 रुपये (स्लीपर) है वहीं अमृत भारत में 600 रुपये है। स्पेशल का किराया 715 रुपये है। अमृत भारत ट्रेन अपने लुक व फीचर से लोगों को आकर्षित कर रही।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sun, 31 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
Amrit Bharat Express: प्रभु के दर्शन को अमृत भारत के खुले दरवाजे
अजय पांडेय, मुजफ्फरपुर (Amrit Bharat Express)। वर्ष 2024 के पहले ही दिन मिथिला से 'अमृत' यात्रा की शुरुआत होगी। एक ट्रेन, जो मिथिला और अवध को जोड़ते हुए दिल्ली के दिल पर दस्तक देगी। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा से चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का इतना क्रेज है कि स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में किराया अधिक होने के बावजूद इसकी बुकिंग पहले हुई है। सुपरफास्ट ट्रेनों से दिल्ली का किराया जहां 560 रुपये (स्लीपर) है, वहीं अमृत भारत में 600 रुपये है। स्पेशल का किराया 715 रुपये है। देश में दो और बिहार की पहली अमृत भारत ट्रेन अपने लुक व फीचर से लोगों को आकर्षित कर रही।

अमृत भारत एक जनवरी को दरभंगा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। 30 दिसंबर के बुकिंग स्टेटस के अनुसार एक जनवरी को 108 आरएसी है। चार जनवरी को 130 और आठ जनवरी को 195 है। वहीं, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट में एक जनवरी को 89 और चार को 99 वेटिंग है। बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट में थोड़ा नीचे है, लेकिन इसमें भी उक्त तिथि को 56 और 74 वेटिंग है। दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल में 29 और 37 वेटिंग चल रही है।

प्रभु के दर्शन को अमृत भारत के खुले दरवाजे

अमृत भारत से दिल्ली जाने के लिए भले ही सीट उपलब्ध न हो, प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए इसके दरवाजे अभी खुले हैं। शनिवार के आनलाइन बुकिंग स्टेटस के अनुसार, सीटों की उपलब्धता महीना भर है। एक जनवरी को 30, चार को 48, आठ को 240, 11 को 379, 15 को 396 और 22 जनवरी को 405 सीटें उपलब्ध हैं। इसके बाद की तिथियों में यह उपलब्धता बढ़ती जा रही है। दरभंगा से चलने वाली अन्य ट्रेनों में कई रद हैं। दरभंगा से अयोध्या का स्लीपर किराया 350 रुपये है। वहीं अन्य ट्रेनों का 320 रुपये है।

जगह-जगह अमृत भारत ट्रेन का स्वागत

अयोध्या से गोपाल तिवारी: मां जानकी और प्रभु श्रीराम की धरती को जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शनिवार को शुभारंभ हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन को अयोध्याधाम से हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पीएम ट्रेन में मधुबनी पेंटिंग के राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वालों से मिले।

अयोध्या से चली अमृत भारत एक्सप्रेस का जगह-जगह स्वागत हुआ। इस ट्रेन को सभी छूकर देख रहे थे तो कोई तस्वीर उतार रहा था। बच्चे ट्रेन को श्रद्धा भाव से माथा सटाकर नमन कर रहे थे। ट्रेन को छूने मात्र से उन्हें भगवान श्रीराम के स्पर्श की अनुभूति हो रही थी। हर स्टेशन पर इस ट्रेन के बारे में अधिकारी व जनप्रतिनिधि बता रहे थे। पूर्व मध्य रेल के जीएम, समस्तीपुर के मंडल प्रबंधक, सीपीआरओ सहित अन्य रेल अधिकारी रक्सौल में आगवानी कर रहे थे।

कर्मी भगवा ड्रेस में करते रहे यात्रियों का किया स्वागत

अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस से आए मां जानकी के मेहमानों का आदर करने के लिए आइआरसीटीसी के सभी कर्मी भगवा ड्रेस में पाग के साथ आकर्षण का केंद्र बने रहे। जीएम राजेश कुमार दिल्ली से पहुंचे थे। पटना के आरएम राजेश कुमार, सुनील कुमार, चेतन आनंद, गोपाल कुमार, उज्ज्वल कुमार समेत आदि कर्मी हर स्टेशन पर चाय, जलपान, भोजन, पानी से स्वागत करते रहे। माता जानकी की धरती सीतामढ़ी, नेपाल, दरभंगा, मधुबनी से बड़ी संख्या में साधु-महात्मा भी पहुंचे थे। वे सभी लोग उसी ट्रेन से वापस हो गए। अयोध्या से लेकर दरभंगा तक रास्ते में कोई छत से तो कोई सामने से अभिवादन करते रहे। अयोध्या से लेकर दरभंगा तक जय श्रीराम के नारे वातावरण में गूंजता रहा।

यह भी पढ़ें- Amrit Bharat Train: आज देश को मिलेगी अमृत भारत ट्रेन की सौगात, माता वैष्णो देवी-दिल्ली-बेंगलुरु समेत इन रूटों पर दौड़ेगी रेल; जानें पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir : भाजपा ने बिहार जीतने के लिए चला ट्रंपकार्ड, 50 लाख श्रद्धालुओं को कराएगी रामलला के दर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।