बनारसी-कांजीवरम सिल्क की साड़ियां अब भी महिलाओं के दिल के करीब, काटन में भी कई रेंज मुजफ्फरपुर के बाजार में
Bihar News कोराेना काल के बाद पहली बार कारोबारियों के चेहरे पर चमक दिख रही है। महंगाई का भी नहीं दिख रहा कोई प्रभाव। विवाह के मौकों पर ढाई सौ करोड़ से अधिक के व्यवसाय का अनुमान।
By Jagran NewsEdited By: Ajit kumarUpdated: Mon, 28 Nov 2022 02:06 PM (IST)
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। Bihar News: जिले में इस साल कपड़ा कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। कोरोना काल में दो वर्षों तक व्यावसाय की मंदी से वे परेशान रहे, लेकिन इस साल नवरात्र के समय से ही कपड़े के कारोबार में तेजी आ गई। व्यवसायियों ने सूरत, मुंबई, बेंगलुरु, बनारस आदि जगहों से एक महीना पहले ही कपड़े का स्टाक कर लिया था। अभी वैवाहिक लग्न को देखते हुए थोक व्यापारी खुदरा विक्रेताओं को नई-नई डिजाइनों के सैंपल मैसेज के जरिए भेज रहे हैं। वहीं खुदरा कारोबारी इंटरनेट मीडिया के जरिए भी ग्राहकों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। दुकानदार द्वारा ग्राहकों को आफर, डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस बार बाजार में आई चमक से व्यापारी गदगद हैं। दशहरा बीतने के बाद करवाचौथ, धनतेरस, दीपावली, छठ में भी लाखों का कारोबार हुआ। 24 नवंबर से विवाह लग्न शुरू हो गया है। ऐसे में कपड़ा कारोबार लगातार गुलजार रहने वाला है।