Move to Jagran APP

Bihar News: बिहार के पूर्व मंत्री रामविचार राय की कोरोना से हुई थी मौत, स्वजन ने मुआवजे का किया दावा

बिहार के पूर्व मंत्री रामविचार राय की मौत कोरोना वायरस से हुई थी। अब दो साल बाद स्वजन ने मुआवजे का दावा किया है। पूर्व मंत्री की पत्नी निर्मला देवी ने इस संबंध में आपदा विभाग को आवेदन दिया है। इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया है। इस बीच खबर है कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समेत तीन चिकित्सकों का दल दावे की जांच करेगा।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 03 Dec 2023 10:04 AM (IST)
Hero Image
बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री रामविचार राय का निधन
अमरेन्द्र तिवारी, मुजफ्फरपुर। कोरोना काल में बिहार के पूर्व मंत्री रामविचार राय की मौत हो गई थी। उनकी मौत के दो साल बाद स्वजन ने मुआवजे का दावा किया है। पूर्व मंत्री की पत्नी निर्मला देवी ने इस संबंध में आपदा विभाग को आवेदन दिया है।

आपदा विभाग के अपर समाहर्ता ने इस संबंध में नोडल पदाधिकारी को पत्र भेजा है। साथ ही विभाग ने कोरोना की तीनों लहर 2021, 2022 व 2023 में 912 पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजे का विवरण भेजा है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों के बीच करीब 41 करोड़ 40 लाख की राशि का वितरण किया गया है। 146 दावेदारों के बीच मुआवजा वितरण की कवायद चल रही है।

दावे की जांच को बनी टीम, कागजात की हो रही पड़ताल 

आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर आपदा विभाग से आवेदन आने के बाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.एसपी सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

इसमें सदर अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सीके दास, जिला वेक्टजनित रोग पदाधिकारी डा.सतीश कुमार व जिला कुष्ठ निवारण यूनिट के चिकित्सा पदाधिकारी डा.मनीष कुमार झा शामिल हैं। स्वजन के दावे की स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी।

पटना के एक अस्पताल में कराया था भर्ती 

पूर्व मंत्री की पत्नी ने आपदा विभाग को दिए आवेदन में बताया है कि माधोपुर बुजुर्ग पारू निवासी रामविचार राय बीमार हुए। उनको पटना के एक निजी असपताल में भर्ती कराया गया। भर्ती होने के बाद जांच में पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हैं। इलाज के क्रम में 12 मई, 2021 को उनकी मौत हो गई।

पूर्व मंत्री अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्री पुष्पा देवी, सोनी देवी व संगीता देवी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। आवेदन में पूर्व मंत्री के स्वजन के नाम भी दर्ज किए गए हैं।

मुजफ्फरपुर के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. ज्ञानशंकर ने कहा कि आपदा विभाग की ओर से जो आवेदन आया है। उसकी जांच के लिए एसीएमओ की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है। यह टीम जांच कर रिपोर्ट आपदा विभाग को भेजेगी।

यह भी पढ़ें- KK Pathak का ऑर्डर टालना पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने 'बयानबाज' शिक्षक नेता का वेतन-पेंशन पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें- जांच टीम और आरोपित में गजब का मेल...इधर नोटिस और उधर बेल, मधेपुरा डीएम के चालक को थाने से मिली जमानत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।