Bihar News: लीची के बाग में आलू उगाया, एक धूर में निकला 32 किलो, जमकर हो रही कमाई
Bihar News इजराइल विधि से लीची व आम के बाग में फलन से पहले आलू व गेहूं की खेतील हो रही है। उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने बताया कि इजराइल तकनीकि सघन बागवानी के तहत आम व लीची का बाग लगाए है। नए लीची बाग में आलू उगा रहे हैं। अभी फरवरी महीने में आलू निकलेगी। इससे एक धूर में 32 किलो आलू निकला है।
एक धूर में 32 किलो आलू निकाला
अब एक बीघा में 100 से ज्यादा पेड़ लगाते हैं
Tejashwi Yadav: 'ऐसे लोग आते जाते रहते हैं...', मोहन यादव के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने दिया करारा जवाब, सीट शेयरिंग को लेकर भी भड़केBihar News: विवाहित होने का प्रमाण देने दर-दर भटक रही गुड़िया, अंचल से लेकर डीएम ऑफिस तक लगाई चक्कर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।