Lalu Yadav की पार्टी में फिर बवाल! अब इस चीज के लिए भिड़ गए RJD कार्यकर्ता, धक्का-मुक्की भी हुई
लालू यादव की पार्टी में एक बार फिर बवाल हो गया। राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ ऐसा हुआ जिससे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी शर्मसार होना पड़ सकता है। मोतीपुर में राजद प्रत्याशी के सम्मेलन में कुछ कार्यकर्ता गमछे के लिए ही आपस में भिड़ गए। सिर्फ इतना ही नहीं ये ड्रामा काफी देर तक चला और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।
संवाद सहयोगी, मोतीपुर (मुजफ्फरपुर)। किसान भवन सभागार साढा डंबर में रविवार के दिन आयोजित महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की ओर से गमछा वितरण के दौरान राजद कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। गमछा लेने के लिए झिक्काझोरी के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। हुआ यह कि नगर परिषद सभापति कुमार राघवेंद्र कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच गमछा वितरण कर रहे थे। गमछा लेने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, धक्का-मुक्की भी हुई।
सभापति के कंधे से खींच लिया गमछा...
इस दौरान नगर सभापति के कंधे पर रखे गमछा को भीड़ से एक युवक ने खींच लिया। फिर वापस भी कर दिया। गमछा वितरण का कार्यक्रम बंद होने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए।राजद प्रत्याशी की सभा में बवाल
बता दें कि महागठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला की उपस्थिति में किसान सभागार में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई थी।कार्यक्रम समाप्त होते ही महागठबंधन प्रत्याशी वहां से निकल गए। फिर मंच पर राजद कार्यकर्ताओं के बीच गमछा वितरण किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- Gulab Yadav BSP Candidate: बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव पर राजनगर में FIR दर्ज, चुनाव के बीच लगा बड़ा आरोपये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के खुद...', पिता पर उंगली उठी तो भड़के तेजस्वी यादव; मोदी का भी लिया नाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।