Move to Jagran APP

Muzaffarpur: पूर्व नगर व‍िकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा के जख्म पर एक बार फ‍िर नमक छिड़क गया जलजमाव

चाहे-अनचाहे जलजमाव पूर्व मंत्री के जख्‍म को हरा करता रहता है। समीक्षा बैठक में भी कुछ ऐसा ही देखने को म‍िला। जब वे प्रशासन‍िक अध‍िकार‍ियों पर नाराज होने गए। हालांक‍ि बाद में उपमुख्‍यमंत्री और नगर व‍िकास व‍िभाग का प्रभार देख रहे तारक‍िशोर प्रसाद ने मामले को शांत कराया।

By Ajit kumarEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 09:03 AM (IST)
Hero Image
उपमुख्‍यमंत्री और नगर व‍िकास व‍िभाग का प्रभार देख रहे तारक‍िशोर प्रसाद ने मामले को शांत कराया। फोटो : जागरण
मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्‍क। वर्ष 2020 कोरोना और लॉकडाउन के ल‍िए सद‍ियों तक याद रखा जाएगा। लेक‍िन, मुजफ्फरपुर के लोग कोरोना की परेशान‍ियों के साथ-साथ जलजमाव को भी वर्षों तक बुरे रूप में ही सही लेक‍िन, याद जरूर रखेंगे। इस दंश को पूरे शहर ने एक साथ महसूस क‍िया। क‍िंतु, पूर्व नगर व‍िकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को इस जलजमाव ने ज्‍यादा गहरा जख्‍म द‍िया है। यह ब‍िहार व‍िधानसभा चुनाव 2020 में हार का जख्‍म है। यूं तो चुनाव संपन्‍न हुए तीन माह से भी अध‍िक का वक्‍त गुजर गया है लेक‍िन, चाहे-अनचाहे जलजमाव पूर्व मंत्री के जख्‍म को हरा करता रहता है। बुधवार को जलजमाव को लेकर आयोज‍ित समीक्षा बैठक में भी कुछ ऐसा ही देखने को म‍िला। जब वे आयोजन के आरंभ में ही प्रशासन‍िक अध‍िकार‍ियों पर नाराज होने गए। हालांक‍ि बाद में उपमुख्‍यमंत्री और नगर व‍िकास व‍िभाग का प्रभार देख रहे तारक‍िशोर प्रसाद ने मामले को शांत कराया।लेक‍िन, इंटरनेट मीड‍िया पर यह चीजें ट्रेंड कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार के मधुबनी में महाकवि कालिदास को मां भगवती से मिला था ज्ञान का वरदान

दरअसल, नगर व‍िकास व‍िभाग ने मानसून आरंभ होने से पहले शहर को जलजमाव की परेशानी से मुक्‍त करने के ल‍िए बुधवार को एक समीक्षात्‍मक बैठक का आयोजन क‍िया था। उपमुख्‍यमंत्री तारक‍िशोर प्रसाद की अध्‍यक्षता में आयोज‍ित इस बैठक में पूर्व से तय अध‍िकार‍ियों व जनप्रत‍िन‍िध‍ियों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई थी। इस बैठक में शाम‍िल होने से पहले उपमुख्‍यमंत्री कांटी के प्रथम व‍िधायक की प्रत‍िमा का अनावरण करने गए थे। उस समय उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा व कुढ़नी के पूर्व व‍िधायक केदार गुप्‍ता भी थे। जब तारक‍िशोर प्रसाद इस बैठक के ल‍िए पहुंचे तो उनके साथ ये दोनों पूर्व व‍िधायक भी मंच पर पहुंच गए। इसल‍िए थोड़ी अव्‍यवस्‍था की स्‍थ‍ित‍ि बनी। उन्‍हें पीछे बैठने के ल‍िए कहा गया। ज‍िससे पूर्व मंत्री नाराज हो गए। हालांक‍ि उपमुख्‍यमंत्री ने स्‍थ‍ित‍ि को संभालते हुए उन्‍हें अपने साथ बैठा ल‍िया।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: महंगाई की एक और मार झेलने के ल‍िए रहें तैयार, मार्च से बस भाड़ा में 15 फीसद तक वृद्धि

जैसे ही यह सूचना इंटरनेट मीड‍िया पर वायरल हो गई लोगों ने तरह तरह की प्रत‍िक्र‍ियाएं देनी शुरू कर दींं। क‍िसी ने कहा क‍ि अभी तक पद मोह से बाहर नहीं न‍िकल पाए हैं। तो क‍िसी ने दो टर्म व‍िधायक रहने के बाद भी जलमाव की समस्‍या का समाधान नहीं करवा पाने की बात का उल्‍लेख क‍िया। हालांक‍ि कुछ लोग इस बात पर उनसे सहानुभूत‍ि भी प्रकट कर रहे हैं क‍ि एक बार तो जलजमाव ने उन्‍हें गहरे जख्‍म दे ही रखा है। बार बार इस वजह से जख्‍म को हरा करना सही नहीं है। 

यह भी पढ़ें : गर्मी शुरू होने से पहले मुजफ्फरपुर में एईएस की धमक, पारू में मिला साल का पहला मरीज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।