Bihar School Admission Rules: बदल गए नामांकन के नियम, अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगी स्कूल में एडमिशन
नए नियम से फर्जी नामांकन पर लगाम लगने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार नामांकन के दौरान पांच कागजातों में से एक को अनिवार्य कर दिया गया है। कहा गया कि 23.97 लाख छात्रों के नाम काटे गए हैं। इसमें से 3.98 लाख छात्रों ने आवेदन देकर फिर से नाम लिखवाया। 20 लाख से अधिक बच्चे नामांकन के लिए नहीं पहुंचे।
अजित कुमार, मुजफ्फरपुर। सरकारी स्कूलों में फर्जी नामांकन रोकने के लिए शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। दरअसल, पिछले सत्र में करीब 23.97 लाख फर्जी बच्चे मिले थे, जिनके नाम काट दिए गए थे। नए शैक्षणिक सत्र में अब ऐसी नौबत नहीं आए इसको लेकर विभाग की ओर से नामांकन प्रक्रिया को सख्त करने का फैसला लिया है।
नए नियम से फर्जी नामांकन पर लगाम लगने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार, नामांकन के दौरान पांच कागजातों में से एक को अनिवार्य कर दिया गया है। कहा गया कि 23.97 लाख छात्रों के नाम काटे गए हैं। इसमें से 3.98 लाख छात्रों ने आवेदन देकर फिर से नाम लिखवाया। 20 लाख से अधिक बच्चे नामांकन के लिए नहीं पहुंचे।
योजना में लूट-खसोट थमेगी
गलत नामांकन के माध्यम से योजनाओं में लूट होती है। विभागीय सख्ती की वजह से लूट पर विराम लगने की उम्मीद है। सामान्य तौर पर गलत नामांकन कर साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक मद की राशि की निकासी हो रही थी। सरकार की सख्ती की वजह से इस बार करीब 20 लाख बच्चे योजना के लाभ के लिए स्कूल में नहीं पहुंचे।बिना कागजात के नहीं होगा नामांकन
विभाग की ओर से नामांकन को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार नामांकन के समय जन्म प्रमाण-पत्र, अस्पताल या मिड वाइफ पंजी अभिलेख, आंगनबाड़ी अभिलेख, अभिभावक या माता-पिता की तरफ से घोषणा-पत्र और आधार कार्ड में से कोई एक कागजात प्रस्तुत करना होगा। एक अप्रैल 2024 से नए सत्र में नामांकन शुरू हो जाएगा। विभाग ने डीईओ को पत्र भेजकर नामांकन की नई गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया है।
प्रखंड के दो स्कूलों में बनेगा आधार कार्ड
फर्जी नामांकन रोकने को लेकर आधार कार्ड पर भी नामांकन लिया जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने डीईओ को भेजे पत्र में कहा है कि जिन छात्र और छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बन सका है, उनके आधार कार्ड बनवाने के प्रयास किए जाए। प्रखंड के दो- दो माध्यमिक स्कूलों में निशुल्क आधार कार्ड बनेंगे। इसकी व्यवस्था कराई जा चुकी है। साथ ही उच्चतर कक्षा में नामांकन के दौरान अभिभावकों को बुलाकर भौतिक सत्यापन किया जाए।ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब अवर योजना पदाधिकारी को मिलेगा अधिक वेतन-भत्ता; अधिसूचना जारीये भी पढ़ें- Bank Working Days: बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द लागू होगा 5 दिन का वर्किंग वीक, सैलरी पर भी हुआ समझौता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।