KK Pathak: लू लगने से टीचर की मौत, केके पाठक के खिलाफ शिकायत दर्ज; DM साहब भी फंसे!
केके पाठक के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक निवासी पारितोष कुमार ने दाखिल किया है। इसमें औराई प्रखंड के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इतिहास विषय के शिक्षक अविनाश कुमार अमर (55) की कथित तौर पर लू लगने से मौत को लेकर इन अधिकारियों को जिम्मेदार होने का आरोप लगाया गया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। KK Pathak News शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार लाल के कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है।
यह परिवाद काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक निवासी पारितोष कुमार ने दाखिल किया है। इसमें औराई प्रखंड के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इतिहास विषय के शिक्षक अविनाश कुमार अमर (55) की कथित तौर पर लू लगने से मौत को लेकर इन अधिकारियों को जिम्मेदार होने का आरोप लगाया गया है।
कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए नौ मई की तिथि तय की है।
परिवाद में यह लगाया आरोप
अधिवक्ता रामाशंकर सिंह ने बताया कि पारितोष कुमार के परिवाद में कहा गया है कि उसके बड़े बहनोई अविनाश कुमार अमर महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी औराई में 2014 से नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।आरोप लगाया गया है कि भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने का आदेश दिया गया। 29 अप्रैल को सिकंदरपुर स्थित आवास लौटने के क्रम में विद्यालय से दिन के लगभग 11.45 बजे निकले। दोपहर लगभग एक बजे जब वे झपहां ओवरब्रिज के निकट पहुंचे तो लू लगने से वे गिर गए।
इसके बाद उन्हें श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों की गलत नीति व भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने के आदेश के कारण यह घटना घटी।ये भी पढ़ें- Pawan Singh: पवन सिंह को पार्टी से निकालेगी BJP? केंद्रीय मंत्री के बयान से मचा सियासी बवाल
ये भी पढ़ें- KK Pathak In Action : केके पाठक अपने अफसरों से नाराज! अब DEO और DPO की सैलरी अगले आदेश तक रोकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।