Move to Jagran APP

Bihar Teacher News: 32 जिलों के सैकड़ों फर्जी शिक्षकों की जाएगी नौकरी, प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने दे दिया ऑर्डर

रंजीत पंडित की याचिका पर पटना हाईकोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए लिखा है कि निगरानी की जांच में 2126 नियोजित शिक्षक फर्जीवाड़ा के दोषी पाए गए थे। इनमें से 1310 की सेवा नियोजन इकाई द्वारा समाप्त की गई। एक शिक्षक का केस निगरानी ने वापस ले लिया। शेष 815 ऐसे नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई लंबित है।

By Prem Shankar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 20 Mar 2024 02:37 PM (IST)
Hero Image
32 जिलों के सैकड़ों फर्जी शिक्षकों की जाएगी नौकरी, प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने दे दिया ऑर्डर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राज्य में फर्जी तरीके से बहाल नियोजित शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 815 शिक्षकों की सेवा 15 दिनों में समाप्त करने का निर्देश विभाग ने दिया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने मंगलवार को सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।

इसमें रंजीत पंडित की याचिका पर पटना हाईकोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए लिखा है कि निगरानी की जांच में 2126 नियोजित शिक्षक फर्जीवाड़ा के दोषी पाए गए थे। इनमें से 1310 की सेवा नियोजन इकाई द्वारा समाप्त की गई। एक शिक्षक का केस निगरानी ने वापस ले लिया। शेष 815 ऐसे नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई लंबित है।

निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियोजन इकाई से समन्वय स्थापित करते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने को कहा है। निदेशक के पत्र में जिलावार ऐसे शिक्षकों की संख्या भी शामिल की गई है। भागलपुर में ऐसे शिक्षकों की संख्या सर्वाधिक है। बक्सर, सिवान, सहरसा, कटिहार व बेगूसराय में एक भी लंबित मामला नहीं है।

इन जिलों के शिक्षकों की जाएगी नौकरी

सूची के अनुसार पटना के दो, भोजपुर के 21, कैमूर के एक, रोहतास के तीन, नालंदा के 21, सारण के 40, गोपालगंज के 51, मुजफ्फरपुर के 38, पूर्वी चंपारण के 12, वैशाली के 16, शिवहर के 10, सीतामढ़ी के 35, पश्चिम चंपारण के तीन, दरभंगा के 17, मधुबनी के 69, समस्तीपुर के 55, मधेपुरा के चार, सुपौल के पांच, पूर्णिया के 16, अररिया के दो, किशनगंज के दो, भागलपुर के 116, बांका के 13, मुंगेर के 44, खगड़िया के 42, जमुई के 84, लखीसराय के 14, शेखपुरा के 16, गया के 17, औरंगाबाद के 28, अरवल के छह, जहानाबाद के 11 एवं नवादा के एक शिक्षक की सेवा समाप्त की जानी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: 9 बजकर 5 मिनट... इस टाइम को नोट कर लें शिक्षक, स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले करना है ये काम

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Promotion: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! अब इतने वर्ष की सेवा पर शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।