Move to Jagran APP

नियोजित शिक्षकों के लिए बुरी खबर! सक्षमता परीक्षा का विरोध किया तो दर्ज होगी FIR, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश

Bihar Teacher News शिक्षक संगठन सक्षमता परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। 13 फरवरी को विधानसभा घेराव का भी घोषणा की गई। शिक्षा विभाग की ओर से सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि नियोजित शिक्षक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करेंगे तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 07 Feb 2024 03:07 PM (IST)
Hero Image
नियोजित शिक्षकों के लिए बुरी खबर! सक्षमता परीक्षा का विरोध किया तो दर्ज होगी FIR, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Niyojit Shikshak News सक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश डीएम को दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने डीएम को इस संबंध में निर्देश दिया है।

शिक्षक संगठन सक्षमता परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। 13 फरवरी को विधानसभा घेराव का भी घोषणा की गई। शिक्षा विभाग की ओर से सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।

'...तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए'

कहा गया कि 13 फरवरी को विद्यालय खुले रहेंगे। ऐसे में विद्यालय को छोड़कर धरना प्रदर्शन में शामिल होने से बच्चों के शिक्षण कार्य में बाधा आएगी। नियोजित शिक्षक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करेंगे तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को तीन चरण में लेने का फैसला लिया है।

आंदोलन पर नजर रखेगा शिक्षा विभाग

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट कहा कि आंदोलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इन सभी गतिविधि पर नजर रखी जाए। संगठन या शिक्षक आंदोलन करेंगे तो उनके खिलाफ विभागीय नियमावली में विहित प्रावधान के आलोक में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई प्रारम्भ की जाए। सरकार के इस कदम से शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गई है।

ये भी पढे़ं- Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षक नहीं देंगे सक्षमता परीक्षा, विधान मंडल का घेराव करने की दी चेतावनी

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Jobs: बिहार के इस जिले में हजारों शिक्षकों की नौकरी पर संकट! नियुक्ति में फर्जीवाड़े का है मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।