Traffic Challan: सावधान! ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करने पर टोल प्लाजा पर कट रहा चालान, पर ऑनलाइन नहीं हो पा रहा ये काम
Bihar Toll Plaza challan मुजफ्फरपुर के टोल प्लाजा पर कागजात अपडेट नहीं होने पर वाहनों का चालान कट रहा है। जुर्माने का मैसेज तो आ रहा है लेकिन ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रहा है। हर दिन एक दर्जन से अधिक वाहन मालिक इस समस्या को लेकर जिला परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं। परिवहन विभाग का कहना है कि सिस्टम अपडेट किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Toll Plaza Traffic challan कागजात अपडेट नहीं रहने पर टोल प्लाजा से गुजरते समय वाहन जुर्माने की जद में आ जा रहे हैं।
सिस्टम द्वारा ऐसे वाहनों के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर नियमों के उल्लंघन एवं जुर्माने का मैसेज जा रहा है। ऐसे वाहन मालिकों के जुर्माने की राशि जमा नहीं हो रही है।ऑनलाइन जुर्माना जमा नहीं होने के कारण वाहन मालिक जिला परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं। जुर्माने की राशि ऑनलाइन जमा नहीं होने की बात से अवगत करा रहे हैं।
हर दिन परिवहन कार्यालय पहुंच रहे वाहन मालिक
हर दिन एक दर्जन से अधिक ऐसे वाहन मालिक जिला परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं। समस्या से अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। यहां उन्हें बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा सिस्टम अपडेट किया जा रहा है।
क्या है वाहन मालिकों की शिकायत
वाहन मालिक राजीव कुमार ने कहा कि उनके चार पहिया वाहन का प्रदूषण फेल था। टाल प्लाजा से गुजरते समय जुर्माने का मैसेज आया। जब लिंक पर जाकर ऑनलाइन जुर्माना जमा करने की कोशिश की तो नहीं हुआ।दिव्य प्रकाश वाहन के फिटनेस फेल के जुर्माने की रकम जमा करने को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा ऑनलाइन जुर्माना जमा नहीं हो रहा है। विभाग को सिस्टम अपडेट करना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।