Bihar Tourism: मुजफ्फरपुर में जल्द बनेगा अर्बन हाट, खादी वस्तुओं के साथ ले सकेंगे बिहारी व्यंजन का स्वाद
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुजफ्फरपुर में अर्बन हाट का निर्माण किया जाएगा जो पीएंडटी चौक स्थित खादी मॉल परिसर में बनेगा। जल्द ही इसे बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अर्बन हाट में आप परिवार के साथ बैठकर बिहारी खाने का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर शॉपिंग की भी सुविधा होगी। यहां आप रेडिमेट कपड़े मधुबनी पेटिंग सहित कई चीजें खरीद सकेंगे।
अमरेन्द्र तिवारी, मुजफ्फरपुर। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुजफ्फरपुर में अर्बन हाट बनाया जाएगा। इसके लिए पीएंडटी चौक स्थित खादी मॉल परिसर में जगह का चयन किया गया है। पर्यटन व उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की पहल पर हाट खोलने की कवायद शुरू है, जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है।
बिहारी व्यंजनों का मिलेगा स्वाद
खादी हाट में खादी, ग्रामोद्योगी वस्तु के साथ बिहार के व्यंजनों का भी आनंद मिलेगा। यहां पर जो स्टाल बनेंगे उसका संचालन खादी व ग्रामोद्योगी वस्तु बनाने वाली संस्थाएं करेगी। उनको वहां पर जगह मिलेगी। अभी खादी माल का संचालन बिहार राज्य खादी बोर्ड कर रहा हैं। यहां पर खादी व ग्रामोद्योगी वस्तु उत्पादन करने वाली खादी संस्थाओं का उत्पाद खादी मॉल में बिक रहा है। उत्पाद की कीमत सीधे खादी संस्थाओं के खाते में भेजी जाती है।
खादी कपड़े और मधुबनी पेटिंग
जिला खादी पदाधिकारी रिजवान अहमद ने बताया कि अर्बन हाट में रेडिमेट कपड़े, मधुबनी पेटिंग, सूजनी कला से तैयार वस्त्र, हस्तकला, शिल्पकला, काष्टकला की वस्तु भी मिलेगी।
इसके साथ ही खादी हाट में मोमबत्ती व अगरबत्ती, साबून, सरसो तेल, व्हाइट फिनाइल, पापड़ व बरी, सत्तू, बेसन, अचार , जूट, बांस के उत्पाद और लहठी के स्टाल होंगे। इसके साथ परिसर में बिहारी व्यंजन का विशेष स्टॉल होगा। जहां पर सपरिवार लोग बिहारी व्यंजन में खासकर तिरहुत के मशहूर व्यंजन का आनंद लेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।