BDO साहब चले नेता बनने, पद से दिया इस्तीफा, अब उतरेंगे चुनाव मैदान में
सरकारी पद छोड़कर अपनी किस्मत राजनीति के मैदान में आजमाने को बेचैन है। बीडीओ पद पर कार्यरत रहने वाले के चुनावी जंग में उतरने का मूड सिस्टम में दोष के कारण बना।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Wed, 03 Apr 2019 02:17 PM (IST)
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। समय के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का रंग चढऩे लगा है। नेता से लेकर कार्यकर्ता इसके रंग में रंगने को उत्साहित है। ऐसे में एक साहब ऐसे भी है जिनपर यह रंग चढ़ गया है। सरकारी पद छोड़कर अपनी किस्मत राजनीति के मैदान में आजमाने को बेचैन है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पद पर कार्यरत रहने वाले के चुनावी जंग में उतरने का मूड सिस्टम में दोष के कारण बना। वे मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के बीडीओ रह चुके है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रहे रत्नेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
वर्तमान में सिस्टम के दोष ने उन्हें चुनाव लडऩे के लिए मजबूर कर दिया। उनके इस्तीफा देने की चर्चा प्रखंड ही नहीं पूरे जिले में खूब हो रही है। पद से इस्तीफा देने के बाद वे पूरी तरह चुनाव की तैयारी में जुट चुके है। किस रणनीति के तहत चुनाव लड़े जो उन्हें सफलता दिला सके इसपर चर्चा कर रहे है। मंगलवार को श्री आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी भावी रणनीति से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सिस्टम पूरी तरह से काम नहीं कर रहा। इसके कारण वह अपने पद को छोड़ चुनाव में उतरने का निर्णय लिया हैं।
खराब सिस्टम को सही करना बेहद ही जरूरी है। इसी को सही करने के उद्देश्य से उन्होंने चुनाव लडऩे का मूड बनाया है। चुनावी जंग में उनका बखूबी साथ देने में परिजन, शुभचिंतक एवं अन्य करीब लोग सक्रिय होने की खबर है। खराब सिस्टम को सही करने के लिए बेहतर पद एवं अच्छी तनख्वाह वाले जॉब को छोडऩे का निर्णय लेने में आनंद ने संकोच नहीं किया। वे कौन से लोकसभा सीट से भाग्य आजमाएंगे इसे अभी घोषित नहीं किया है लेकिन जल्द ही इस पर उनके द्वारा निर्णय लेने की बात कही जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।