मुजफ्फरपुर से लापता 3 लड़कियों का मथुरा में शव मिलने से हड़कंप, शव के पास मिली चिट्ठियां खोलेंगी मौत का राज
बिहार के मुजफ्फरपुर से लापता तीनों किशोरियों का मथुरा में रेलवे लाइन पर शव मिला है। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। अबतक की जांच में पुलिस को पता चला है कि किशोरियां धार्मिक विचार की थीं। सोशल मीडिया पर ज्यादातर धार्मिक वीडियो देखती थी। पुलिस ने जांच के लिए गौरी के पिता का मोबाइल जब्त किया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र से लापता तीनों किशोरियों के मथुरा में रेलवे लाइन पर शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। अब तक की जांच से पुलिस को यह पता चला है कि सभी किशोरियां धार्मिक विचार की थी। सोशल मीडिया पर ज्यादातर धार्मिक वीडियो देखती थी।
पुलिस का कहना है कि गौरी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय थी। वह अपने पिता के मोबाइल से इंस्टाग्राम चलाती थी। पुलिस ने जांच के लिए उसके पिता का मोबाइल जब्त किया था। एक्सपर्ट के साथ उसके मोबाइल को खंगाला जा रहा है। इसमें उसके मोबाइल में कई धार्मिक वीडियो मिले हैं।
वहीं, रेलवे लाइन पर व घर से मिले पत्रों की जांच के लिए किशोरियों की कॉपियां जब्त की गई थी। इन कॉपियों और पत्र के लिखावट को एक्सपर्ट से मिलान कराया गया है, लेकिन एफएसएल से भी इसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर एफएसएल जांच की कवायद की जाएगी।
इधर, मथुरा में शव के पास से माया और माही का मोबाइल नहीं मिलने से पुलिस की वैज्ञानिक जांच चल रही है, ताकि मोबाइल का पता चल सके। फिर डिटेल के आधार पर और कई बातों का पता चलने की संभावना जताई गई है।
गौरी व माया के स्वजन ने एक लड़के का भी मोबाइल नंबर पुलिस को दिया था। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है। इसके साथ ही डीएनए जांच की भी कवायद की जाएगी।
क्या कहते हैं सिटी एसपी?
सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि पत्र व कापी के लिखावट की जांच के एफएसएल से कराई जाएगी। साथ ही जल्द ही डीएनए जांच की भी कवायद कर ली जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।