20 हजार लाओ, BPSC शिक्षक बनो... कैंडिडेट को आ रहे फर्जी कॉल, माता-पिता का नाम बताकर झांसा देने की कोशिश
ठग अब सरकारी टीचर बनाने के नाम पर पैसे ऐंठ रहे हैं। लोगों से ठग यह कह रहे हैं कि वह बीपीएससी ऑफिस से बोल रहे हैं। फर्जी कॉल के माध्यम से वे लोगों को झांसा दे रहे हैं। मेरिट के नाम पर ठग अभ्यर्थियों से 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ठगों के पास कैंडिडेट की सारी डिटेल है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। हेलो.....मैं बीपीएससी ऑफिस से बोल रहा हूं , आपका नाम ......कुमार, पिता ...... है। अगर आप मेरिट में आना चाहते हैं तो 20 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट करें। कुछ इसी तरह की कॉल इन दिनों बीपीएससी के नाम से अभ्यर्थियों को आ रही है।
यहां तक कॉल करने वालों के पास अभ्यर्थियों के सारे डिटेल्स हैं। बता दें कि बिहार में बीपीएससी टीआरई-थ्री की पुनर्परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक जिले के 28 जिलों में संचालित हुई थी।
परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों को मेरिट में लाने के लिए लगातार कॉल आ रही है। इससे अभ्यर्थी गुमराह हो रहे हैं। एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी प्रियंका को बीते दिनों .......812 से कॉल आती है।
उधर से कॉल करने वाला खुद को बीपीएससी का अधिकारी बताता है। यहां तक कि अभ्यर्थी के माता-पिता का नाम, जन्मतिथि भी बताता है। उसके बाद उसके द्वारा यह कहा जाता है कि आप मेरिट में नहीं आ रही हैं।
मेरिट में आना है तो 20 हजार रुपये फोन पे करने होंगे। इसी तरह की फोन कॉल सुनील नाम के शिक्षक अभ्यर्थी को भी आई। उसे भी मेरिट में लाने के लिए पैसे की डिमांड की गई।
इस तरह की कॉल पर अभ्यर्थियों का कहना है कि आखिर उनका डाटा कौन लीक कर रहा है? कहीं विभाग के कर्मचारी तो डाटा लीक नहीं कर रहे हैं। अभ्यर्थी लगातार इसके विरुद्ध इंटरनेट मीडिया पर सरकार को टैग करते हुए सवाल कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।