BPSC Teacher Recruitment: अध्यापक भर्ती काउंसलिंग के दौरान हंगामा, अव्यवस्था की वजह से मची अफरातफरी; कई महिलाएं हुईं बेहोश
बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को काउंसलिंग के दौरान दिनभर अफरातफरी की स्थिति रही। देर शाम तक रुकने के बाद भी जब अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नहीं हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि लिंक फेल होने की वजह से कई अभ्यर्थियों को अगले दिन के लिए टोकन देकर लौटा दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 22 Oct 2023 08:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में जिला निबंधन और परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में शनिवार को काउंसलिंग के दौरान दिनभर अफरातफरी की स्थिति रही। देर शाम तक रुकने के बाद भी जब अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नहीं हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा किया।
लिंक फेल होने की बात कह उन्हें अगले दिन के लिए टोकन देकर लौटा दिया गया। काउंसलिंग केंद्र के भीतर जहां अभ्यर्थियों की कतार लगी है, वहां एक भी पंखा नहीं है। बाहर की ओर से हाल घेरा हुआ है। एक साथ प्राथमिक और उच्च माध्यमिक कोटि में अध्यापक की नियुक्ति को लेकर काउंसलिंग चल रही है।
दोनों श्रेणी की बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण यहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस कारण कई महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें पानी छिड़ककर होश में लाकर केंद्र पर ही लिटाया गया।
शनिवार को जिले में 697 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। पहली से पांचवीं के लिए 643 अभ्यर्थी और 11वीं-12वीं के लिए 54 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई।
अधिकारियों से उलझे अभ्यर्थी, पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा
काउंसलिंग के दौरान जब अत्यधिक भीड़ और उपवास में होने के कारण कई महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं।इसके बाद उनके अभिभावक केंद्र के अधिकारियों से उलझ गए। वे हंगामा करने लगे।उन्हें समझाने के क्रम में अधिकारियों से नोंक-झोंक भी हुई। स्थिति अनियंत्रित होता देख पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला। कुल 697 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई।वहीं, सात सौ से अधिक लोग कतार में ही थे तो रात्रि सात बजे लिंक फेल हो गया। इस कारण उन्हें अगले दिन के लिए टोकन देकर लौटा दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि अब रविवार को जो अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए आएंगे उन्हें दोपहर दो बजे से टोकन दिया जाएगा। रविवार को जिनकी काउंसलिंग नहीं हो सकेगी। वे टोकन के साथ सोमवार को काउंसलिंग कराएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।