Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRABU Convocation: पीजी के 53 टापरों को मिलेगा गोल्ड मेडल, कल बिहार के राज्यपाल और जम्मू कश्मीर के एलजी करेंगे सम्मानित

    मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छह साल बाद दीक्षा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में पीजी के 53 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा जिनमें 39 छात्राएं हैं। जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां मेडल प्रदान करेंगे। समारोह में 96 पीएचडी शोधार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

    By Prashant Kumar Edited By: Ajit kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRABU Convocation: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छह वर्षों के बाद सोमवार को होने वाले दीक्षा समारोह में पीजी के दो सत्रों के कुल 53 टापरों को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय आडिटोरियम में हो रहे समारोह में पीएचडी के 96 शोधार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पीजी के सत्र 2021-23 व 2022-24 के टापरों को मेडल दिया जाएगा। वहीं राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र विषय में टापरों को अलग से एक-एक मेडल दिया जाएगा।

    राजनीति विज्ञान में सत्र 2021-23 के तहत अवंतिका डे को व 2022-24 के लिए माधव मुकुंद मुरारी को प्रो.नवल किशोर प्रसाद सिन्हा मेमोरियल गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं अर्थशास्त्र में सत्र 2022-24 के लिए संजीव कुमार को डा.राम बिहारी सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डीसी राय ने बताया 53 पीजी टापरों को गोल्ड मेडल मिलेगा और तीन मेडल पूर्व विभागाध्यक्ष की स्मृति में दिए जाएंगे। यानी कुल 56 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इस सूची में 39 छात्राएं हैं।

    बताया कि राजभवन की गाइडलाइन के अनुसार दीक्षा समारोह में राज्यपाल केवल पीजी टापरों को ही गोल्ड मेडल देंगे। सभी टापरों, शोधार्थियों को निर्धारित परिधान में ही उपस्थित होना है। समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

    कुलपति ने बताया कि संकायों अल्फाबेटिक क्रमानुसार मंच पर पीजी टापरों को गोल्ड मेडल प्राप्त करने जाएंगे। इसमें कामर्स, एजुकेशन, होम्योपैथी, ह्यूमनिटीज, मैनेजमेंट, साइंस व सोशल साइंस के टापरों को बुलाया जाएगा। वहीं पीएचडी शोधार्थियों को उनके स्थान पर डिग्री दी जाएगी।

    संबंधित संकाय के डीन के साथ विभिन्न ग्रुपों में मंच पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के साथ सामूहिक तस्वीर में शामिल होंगे। साइंस में एक डीएससी व ह्यूमनिटीज में एक डीलिट की उपाधि दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक राम कुमार ने बताया कामर्स में नौ, एजुकेशन में 12, मानविकी में 20, मैनेजमेंट में दो, साइंस में 16 व सोशल साइंस में 36 शोधार्थियों को डिग्री मिलेगी। प्राक्टर प्रो.बीएस राय ने बताया तैयारी पूरी हो चुकी है।

    कलमबाग चौक के रास्ते ही होगा प्रवेश

    समारोह में पहुंचने वाले प्रतिभागी, अधिकारी, अतिथि व अन्य केवल कलमबाग चौक स्थित हनुमान मंदिर से विश्वविद्यालय जाने वाली सड़क से ही विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश कर सकेंगे। वे उस रास्ते से होकर सीधे आडिटोरियम तक जा सकेंगे।

    प्रतिभागी व अन्य खबड़ा मंदिर के ठीक सामने वाली सड़क से गुमटी पार करते हुए भी आडिटोरियम पहुंच सकेंगे। सुबह 09:30 बजे के बाद इन रास्तों से भी कैंपस में एंट्री नहीं हो सकेगी। दूसरी ओर एलएस कालेज मैदान में हेलीपैड बनाने के कारण उस रास्ते को बंद किया जाएगा।

    राजभवन से हेलीकाप्टर से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि पहुंचेंगे। उन्हें हेलीपैड या गेस्ट हाउस में गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। एलजी मनोज सिन्हा व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां मां के नाम पौधारोपण करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि सीधे समारोह के एकेडमिक प्रोसेशन में शामिल होंगे।

    समारोह में इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल

    पीजी सत्र 2021-23

    वर्षा रानी  कामर्स
    मानसी मेहता अंग्रेजी
    मेनका कुमारी  हिंदी
    आशुतोष मैथिली
    नलिनी संगीत
    सोनू कुमार दर्शनशास्त्र
    फूल कुमारी संस्कृत
    सोनम रानी समाजशास्त्र
    एरम जहां उर्दू
    अंजलि कुमारी बाटनी
    तलत फातिमा रसायनशास्त्र
    फैसल मंसूर  इलेक्ट्रानिक्स
    निशा कुमारी गणित
    अंकिता कुमारी गणित
    वंदना कुमारी भौतिकी
    अवंतिका  जूलाजी
    चंदा कुमारी एआइएच एंड सी
    प्रिया कुमारी भूगोल
    अभिषेक कुमार इतिहास
    पुनीता कुमारी होम साइंस
    अवंतिका डे  राजनीति विज्ञान
    सना शाहीन मनोविज्ञान
    दीक्षा जोशी एमएड

    सत्र 2022-24 के इन टापरों को मिलेगा गोल्ड

    तुलसी कुमारी कामर्स
    अंजलि कश्यप अंग्रेजी
    मेधावी हिंदी
    पिंटू कुमार मैथिली
    भाविनी संगीत
    अंशु प्रिया दर्शनशास्त्र
    युगेश कुमार संस्कृत
    कीर्ति कुमारी समाजशास्त्र
    सदिया सनी उर्दू
    अमृता बाटनी
    मानस झा रसायनशास्त्र
    अनन्या गर्ग इलेक्ट्रानिक्स
    स्नेहा रंजन गणित
    आनंद निषाद भौतिकी
    उजमा रहमान जूलाजी
    पूजा कुमारी एआइएच एंड सी
    संजीव कुमार अर्थशास्त्र
    अंजलि कुमारी भूगोल
    सौरभ कुमार इतिहास
    अन्नु कुमारी  होम साइंस
    माधव मुकुंद मुरारी  राजनीति विज्ञान
    कृष्णा कुमार  मनोविज्ञान
    आकांक्षा स्वाति एमबीए
    कीर्ति गुप्ता एमएससी फिश एंड फिशरीज 
    रेणु कुमारी एमएड

    एमडी होम्योपैथी (2020-23)

    डा. नितेश कुमार प्रैक्टिस एंड मेडिसिन
    डा. समराजू हरिथा  साइकियाट्री
    डा. प्रिया हेनरिटा सी रिपरेट्री
    डा. सरिता वर्मा  मैटेरिया मेडिका
    डा. महजबीन कौसर होम्योपैथिक फार्मेसी
    • प्रो.नवल किशोर प्रसाद सिन्हा मेमोरियल गोल्ड मेडल - राजनीति विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अवंतिका डे (सत्र 2021-23) और माधव मुकुंद मुरारी (सत्र 2022-24)।
    • डा. राम बिहारी सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल - अर्थशास्त्र के लिए - संजीव कुमार (सत्र 2022-24)।