Cancer Treatment: कीमोथेरेपी के साथ सर्जरी का भी खर्च उठाएगी बिहार सरकार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा एलान
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में कैंसर के मरीजों के इलाज का पूरा खर्च बिहार सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी के साथ आनेवाले दिनों में सर्जरी का खर्च भी सरकार उठाएगी। वे एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में डे केयर सेंटर का शुभारंभ कर रहे थे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच परिसर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में डे केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सर्जरी ब्लॉक के साथ 14 बेड के डे केयर कीमोथेरेपी वार्ड की शुरुआत की। इससे पहले होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण किया। वहां के निर्माण का जायजा लिया।मंत्री ने कहा कि कीमोथेरेपी के साथ-साथ आने वाले दिनों में कैंसर मरीज के सर्जरी का खर्च भी सरकार उठाएगी। अभी 2477 कैंसर के मामलों का पता चला है।
इनमें से अधिकांश को आगे के उपचार की आवश्यकता है। मरीजों का सारा इलाज जैसे सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
350 करोड़ की लागत से लगेंगे उपकरण
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 350 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल में उपकरण लगाए जाएंगे। अगले साल मार्च में नए भवन का शुभारंभ होगा।कोशिश होगी कि उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएं। इसके साथ ही अक्टूबर से रेडियोथेरेपी की सेवा मिलेगी। इससे पहले सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।