Move to Jagran APP

Cancer Treatment: कीमोथेरेपी के साथ सर्जरी का भी खर्च उठाएगी बिहार सरकार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा एलान

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में कैंसर के मरीजों के इलाज का पूरा खर्च बिहार सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी के साथ आनेवाले दिनों में सर्जरी का खर्च भी सरकार उठाएगी। वे एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में डे केयर सेंटर का शुभारंभ कर रहे थे।

By Amrendra Tiwari Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 11 Aug 2024 09:27 AM (IST)
Hero Image
स्वास्थ्य मंत्री ने किया डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ, 14 बेड की सुविधा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच परिसर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में डे केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सर्जरी ब्लॉक के साथ 14 बेड के डे केयर कीमोथेरेपी वार्ड की शुरुआत की। इससे पहले होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण किया। वहां के निर्माण का जायजा लिया।

मंत्री ने कहा कि कीमोथेरेपी के साथ-साथ आने वाले दिनों में कैंसर मरीज के सर्जरी का खर्च भी सरकार उठाएगी। अभी 2477 कैंसर के मामलों का पता चला है।

इनमें से अधिकांश को आगे के उपचार की आवश्यकता है। मरीजों का सारा इलाज जैसे सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

350 करोड़ की लागत से लगेंगे उपकरण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 350 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल में उपकरण लगाए जाएंगे। अगले साल मार्च में नए भवन का शुभारंभ होगा।

कोशिश होगी कि उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएं। इसके साथ ही अक्टूबर से रेडियोथेरेपी की सेवा मिलेगी। इससे पहले सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

प्राचार्य ने जर्जर छात्रावास तो अधीक्षक ने मांगा मानवबल

मंत्री जब निरीक्षण कर रहे थे तो उस समय प्राचार्य ने जर्जर छात्रावास के बारे में जानकारी दी। वहीं अधीक्षक डा.कुमारी विभा ने कर्मियों की कमी की बात कही।

मंत्री ने कहा कि समस्या का निदान कराया जाएगा। बहुत जल्द पटना में एसकेएमसीएच प्रबंधन के साथ बैठक होगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में होमी भाभा कैंसर अस्पताल द्वारा श्री कृष्णा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में 4-5 जगह का उपयोग कैंसर मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा है।

अगले छह माह से एक साल के अंदर होमी भाभा कैंसर अस्पताल के मुख्य भवन के निर्माण और संचालन के बाद, कैंसर उपचार की सारी सुविधाएं एक ही भवन में उपलब्ध होंगी।

उसके बाद श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के उपयोग में लिए गए जगह को वापस कर दिया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि कैंसर अस्पताल में पिछले तीन वर्षों में 15,000 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया है।

ये नेता व पदाधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, एसकेएमसीएच की प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिन्हा, अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा, होमी भाभा कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत व एसकेएमसीएच के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कैंसर का इलाज, अक्टूबर मिलने लगेगी रेडियोथेरेपी की सुविधा

मां का न्याय! पुत्र कोर्ट से फरार हो घर पहुंचा तो उल्टे पांव लौटाया; पुलिस से बोली- इसकी पिटाई मत करना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।