Move to Jagran APP

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर का 'छोटा डॉन' अपने साथी 'रावण' के साथ गिरफ्तार, बड़े कांड को देने वाला था अंजाम

बिहार में खूंखार अपराधी को दबोचा गया है। पुलिस ने मीनापुर थाना क्षेत्र के गदाईचक निवासी पंकज कुमार उर्फ अमित कुमार उर्फ छोटा डॉन और मुस्तफागंज निवासी मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। तीसरा आरोपी मुन्ना कुमार उर्फ रावण फरार हो गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

By Arun Kumar Jha Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 26 Nov 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सिवाईवपट्टी थाना के रघई मठ के पीछे अपराध की साजिश रच रहे मीनापुर थाना क्षेत्र के गदाईचक निवासी पंकज कुमार उर्फ अमित कुमार उर्फ 'छोटा डॉन' व मुस्तफागंज निवासी मुकेश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

छोटा डॉन के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल व चार कारतूस तथा मुकेश के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक कारतूस जब्त किया गया है। तीसरा बदमाश सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के खोजापकड़ी गांव का मुन्ना कुमार उर्फ रावण फरार हो गया।

मुकेश ठाकुर के विरुद्ध मीनापुर थाना में आठ व अहियापुर थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है। इसमें लूट, आर्म्स एक्ट, एसी एसटी एक्ट व शराबबंदी के मामले है। छोटा डॉन के विरुद्ध अहियापुर थाना में जानलेवा हमले का एक मामला दर्ज है। ये सभी आदतन अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ये सभी मिथुन गिरोह में जुड़े थे।

मिथुन के जेल में जाने के बाद गिरोह की कमान छोटा डॉन ने संभाला था। यह गिरोह सुपारी लेकर हत्या करता था। अहियापुर में सुपारी लेकर उदित सहनी को गोली मारी थी। इस गिरोह ने मीनापुर थाना क्षेत्र में दस लाख रुपये की लूट भी की थी।

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर ने सोमवार को अपने कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

पकड़ में आने के बाद सब इंस्केक्टर पर मुकेश चलाना चाह रहा था गोली

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि रघईं मठ के पीछे अपराध की साजिश रच रहे पंकज उर्फ छोटा डॉन को सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन ने पकड़ लिया। वहीं मुकेश को सिवाईपट्टी के सब इंस्पेक्टर मो.अब्दुल्लाह ने पकड़ लिया।

इस दौरान उसका एक हाथ ही पकड़ में आया। इस बीच वह अपने दूसरी हाथ से कट्टा से उन पर गोली चलाना चाहा। उसने मुंह से कट्टा का लाक खोलने का प्रयास करने लगा। इससे बचने के लिए मो.अब्दुल्ला ने जूता से उसकी हाथ पर मारा। इससे कट्टा उसकी हाथ से गिर गया।

रिश्तेदार के कहने पर नंदू को मारी थी गोली

छोटा डॉन व मुकेश ने पूछताछ में पुलिस को फुलवरिया गांव के नंदू कुमार की गोली मारी थी। दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। छोटा डॉन ने बताया कि उसने प्रेम संबंध के कारण नंदू को गोली मारी थी। यह उसने अपनी शीला मौसी व विजय मौसा के कहने पर की गई थी।

इस संबंध में नंदू की पत्नी गुंजा कुमारी ने सिवाईपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें फुलवरिया गांव के विजय प्रसाद, उसका दामाद सुजीत कुमार, साला राजा कुमार, फुलवरिया गांव के संतोष कुमार, गुड्डू कुमार व दो अज्ञात को आरोपित बनाया था।

22 जुलाई की सुबह 9.45 बजे नंदू पर उस समय गोलियां बरसाई गई जब वह खेत में पानी पटा रहा था। उसकी पत्नी ने घटना का कारण रुपये की लेन-देन का विवाद में आरोपितों पर व सुपारी देकर उसके पति को गोली मारने का आरोप लगाया था। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में उपचार के बाद वह बच गया।

यह भी पढ़ें-

Prashant Kishor: 'यह कोई गर्व की बात नहीं', हार के बाद और एक्टिव हुए प्रशांत किशोर, सीधे नीतीश को किया टारगेट

Bihar Politics: पशुपति के बेटे ने बढ़ाई चिराग की टेंशन, बिहार में सियासी पारा हाई; गांव-गांव में हो रही चर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।