Move to Jagran APP

Bihar News: मुजफ्फरपुर के पारू में टीकाकरण के ग्यारह घंटे के अंदर बच्चे की मौत, महकमे में मची खलबली

बिहार के मुजफ्फरपुर में पारू प्रखंड के विशुनपुर सरैया पंचायत में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की डीबीटी टीकाकरण दिए जाने के ग्यारह घंटे के भीतर शुक्रवार की रात मौत हो गयी। उसे गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर दिन के 12 बजे के करीब डीपीटी का इंजेक्शन ए एन एम द्वारा दिया गया था। अबोध बच्चे की मौत को लेकर मांझी समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये।

By Shiv Shankar Vidyarthi Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 23 Dec 2023 05:34 PM (IST)Updated: Sat, 23 Dec 2023 05:34 PM (IST)
टीकाकरण के ग्यारह घंटे के अंदर बच्चे की मौत।

जागरण टीम, पारू (मुजफ्फरपुर)। मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के विशुनपुर सरैया पंचायत अंतर्गत विशुनपुर सरैया जय प्रकाश नगर महादलित बस्ती के रामप्रवेश मांझी के डेढ़ वर्षीय बेटे अनुराज कुमार की डीबीटी टीकाकरण दिए जाने के ग्यारह घंटे के भीतर शुक्रवार की रात मौत हो गयी।

उसे गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर दोपहर 12 बजे के करीब डीपीटी का इंजेक्शन ए एन एम द्वारा दिया गया था। अबोध बच्चे की मौत को लेकर मांझी समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये। हालांकि गांव के वरिष्ठ लोगों ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मृत बच्चे के शव का अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह करा दिया।

स्वास्थ्य विभाग में खलबली

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। पारू चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, सीडीपीओ रजनी कुमारी देवरिया पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के स्वजन से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली, जहां इंजेक्शन लगाने वाली एएनएम वीणा कुमारी, सेविका सुनिता शर्मा उपस्थित थी।

चिकित्सा पदाधिकारी ने क्या कहा ?

जांचस्थल जयप्रकाश नगर में मृत अबोध बच्चे के पिता व मां किरण देवी के अलावा बस्ती के अन्य अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद पत्रकारों को चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बच्चे की मौत इंजेक्शन लगने से नहीं बल्कि ठंड लगने से हुई है, जिसकी लिखित सूचना जिला और राज्य स्तर तक किया जाएगा।

सीडीपीओ ने क्या कहा ?

चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जयप्रकाश नगर के पांच बच्चों को डीपीटी का इंजेक्शन लगा था, जिसमें से चार बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। सीडीपीओ रजनी कुमारी ने बताया इस मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सेविका से घटना के संबंध मे गहन पूछताछ की गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: आरा में पुलिस ने छात्रों पर दौड़ा दौड़ाकर भांजीं लाठियां, कइयों को खेत में भी खदेड़ा

Bihar Politics: 'शेर का बेटा हूं, इतनी आसानी से मिटने वाला नहीं...', नालंदा में नीतीश सरकार पर बरसे चिराग पासवान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.