Chirag Paswan: 'कई गठबंधन बने और टूटे, लेकिन...' बिना पत्ता खोले बहुत कुछ बोल गए चिराग पासवान
Chirag Paswan लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले चिराग पासवान ने गठबंधन को लेकर अबतक अपना पत्ता नहीं खोला है। मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहार और बिहार की जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि जबतक जिऊंगा शरीर में लहू का एक भी कतरा रहेगा बिहार और बिहारियों के लिए समर्पित रहूंगा।
कई सरकार आईं और गईं लेकिन...
'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की लड़नी है लड़ाई
Lok Sabha Elections: बिहार की इस सीट पर 'आधी आबादी' को आजतक नसीब नहीं हुई जीत, हर पार्टी उतारती है कैंडिडेट फिर भी...
लोकसभा में किस गठबंधन के साथ लोजपा (रामविलास) जाएगी? इस बारे में चिराग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। केंद्र और राज्य में एक सरकार होने की वकालत की। उन्होने कहा कि विरोधाभास की सरकार हमेशा हमारे प्रदेश में रही है।
चिराग ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र और राज्य दोनों में एक ही सरकार रहे। यह समय है अपने अधिकारों को जानने का।
अपने हक और अधिकारों के लिए लड़ने का। कब तक हम शिक्षा व रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों का मुंह ताकते रहेंगे। अब समय है कि अपने प्रदेश, प्रखंड व गांव में ही बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह ने 51 किलों की माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर चिराग का स्वागत किया।
वैशाली सांसद वीणा देवी ने चिराग को सोना का मुकुट पहनाया।
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?
Bihar Politics: 'लालू और तेजस्वी यादव को गाली देने...', गृह मंत्री शाह के माफियाओं को उल्टा लटकाने के बयान पर भड़की RJD
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।