Move to Jagran APP

बिहार में रोहित शर्मा, आमिर खान और पांड्या के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगे गंभीर आरोप; 20 अप्रैल को सुनवाई

Complaint Against Popular Indian Cricketers In Bihar इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्‍यस्‍त हैं। इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कुछ खिलाड़ि‍यों समेत बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज क‍िया है।

By Arun Kumar JhaEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 11 Apr 2023 10:46 PM (IST)
Hero Image
बिहार में रोहित शर्मा, आमिर खान और पांड्या के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगे गंभीर आरोप; 20 अप्रैल को सुनवाई
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता: इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्‍यस्‍त हैं। इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कुछ खिलाड़ि‍यों समेत बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज क‍िया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, फिल्म अभिनेता आमिर खान, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या व बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरभ गांगुली के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) के कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है।

तमन्ना हाशमी ने लगाए ये आराेप

यह परिवाद अहियापुर थाने के भीखनपुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दाखिल किया है। कोर्ट ने इसे सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 20 अप्रैल की तिथि तय की है।

परिवाद में तमन्ना हाशमी ने कहा है कि आजकल विभिन्न प्रकार के मोबाइल गेमिंग एप के माध्यम से टीम बनाकर खुलेआम बड़े पैमाने पर जुआ खिलवाने का काम किया जा रहा है।

आरोपितगण करोड़ों रुपये लेकर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। देश के करोड़ों युवा व किशोर इन आरोपितों को अपना आदर्श मान रहे हैं और हर रोज करोड़ों रुपये गंवा रहे हैं।

आरोपितों के प्रचार-प्रसार के बहकावे में आकर करोड़ों युवा व किशोर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे देश के नौनिहालों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।