Move to Jagran APP

Muzaffarpur: CM नीतीश के खिलाफ जहरीली शराब से मौत के मामले में कोर्ट में शिकायत दर्ज, अफसरों के नाम भी शामिल

जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्पाद आयुक्त उत्पाद अधीक्षकों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने दाखिल किया है जिसपर 16 सितंबर को सुनवाई होगी। बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीकर अपनी जान गंवा चुके है।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 08 Sep 2023 07:32 PM (IST)
Hero Image
सीएम नीतीश के खिलाफ जहरीली शराब से मौत के मामले में कोर्ट में शिकायत दर्ज। (फाइल फोटो)
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता: शराबबंदी लागू होने के बाद से राज्य में जहरीली शराब से 243 लोगों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) पंकज कुमार लाल के कोर्ट में शुक्रवार को परिवाद दाखिल किया गया है।

अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने परिवाद में उत्पाद आयुक्त विनोद सिंह गुंजियाल, मुजफ्फरपुर के उत्पाद अधीक्षक संजय राय व राज्य के सभी उत्पाद अधीक्षकों को आरोपित किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 16 सितंबर की तिथि तय की है।

बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से सैकड़ों लोगों ने जहरीली शराब पीकर अपनी जान गंवाई, वहीं कुछ लोग इससे दृष्टिहीन हो गए। वहीं, इस साल मुख्‍यमंत्री ने भी अपने पुराने बयानों से पलटते हुए मृतक के आश्र‍ितजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

बिहार में जहरीली शराब से मौत को लेकर जुड़ी खबरें...

यह भी पढ़ें- Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से अब तक 53 लोगों की मौत, यहां देखें पूरी सूची

Siwan Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड में अब तक 10 लोगों की मौत; सिवान में 9 और गोपालगंज में एक की गई जान

शिवहर: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का शिवहर दौरा 16 को, तैयारी शुरू

शिवहर, संवाद सहयोगी: शहर स्थित महात्मा गांधी नगर भवन में 16 सितंबर को जदयू के तत्वावधान में विधानसभा में कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता भाग लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रमुख नेताओं के दौरे और कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को शहर के कर्पूरी सभागार स्थित जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष कमलेश पाण्डे की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आयोजन की सफलता पर चर्चा किया गया। साथ ही पार्टी नेताओं के बीच जिम्मेदारियां बांटी गई।

मौके पर पूर्व विधायक मो. शरफुद्दीन, जिला संगठन प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल, कृष्णनंदन प्रसाद, शब्बीर आलम, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कैशर आलम, वीरेंद्र साह, धनंजय यादव, विजय विकास, महबूब आलम, अनिल कुमार, वीरचन्द्र वीरू, विजय पटेल, ब्रजेश गुप्ता,अरुण मिश्रा, अशोक कुमार, शमसाद आलम, लक्ष्मी व देवनारायण साह आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।