Bihar Election News: मतदान को लेकर गजब का जज्बा! वोट डालने जर्मनी से बिहार आया दंपती, लोगों ने की खूब तारीफ
सोमवार को बिहार में पांचवे चरण के तहत 5 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान मतदान को लेकर विदेश में रहने वाले दंपत्ति का गजब का किस्सा सामने आया। दरअसल जर्मनी के म्यूनिख शहर में बैरिया के मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव रहते हैं। वे मतदान करने के लिए जर्मनी से बिहार के मुजफ्फपुर अपने आवास पहुंचे और मतदान किया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मतदान करने का ऐसा जज्बा की जिसने भी सुना, उसने तारीफ की। दरअसल जर्मनी के म्यूनिख शहर में बैरिया के मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव रहते हैं।
वे मतदान करने अपने आवास पहुंचे थे। सोमवार को दंपती ने बूथ पर जाकर मतदान किया। इस दौरान उनके मिलने वालों का तांता लगा रहा। जिसने भी मतदान करने के लिए आने की बात सुनी। उन्होंने खूब तारीफ की।
एक दशक बाद आए वोट डालने
उन्होंने कहा कि एक दशक बाद वोट डालने के लिए अपने घर आए हैं। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मणि और सुप्रिया के जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर आने पर सराहना की।उन्होंन आगे कहा कि जहां लोग अपने घर में रहकर भी लोकतंत्र के इस महान पर्व में भागीदारी निभाने से परहेज करते हैं, वहीं इनका जर्मनी से आना बहुत बड़ी बात है।
लोकतंत्र के प्रति दिखाई आस्था
यह लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था को दर्शाता है। बताया गया कि मणि जर्मनी में बिहार एंड झारखंड फ्रेटरनिटी म्यूनिख संगठन चला रहे हैं। ये संस्था बिहार और झारखंड के लोगों को एकसूत्र में बांधती है। मणि इसके सचिव हैं। सुप्रिया ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को पहल करनी होगी।पांच लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान
बता दें कि सोमवार को पांचवें चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।इन पांचों संसदीय क्षेत्रों में औसतन 55.85 प्रतिशत ही वोट डाले गए, जो कि 2019 में हुए मतदान से 01.22 प्रतिशत कम रहा।ये भी पढ़ें-Bihar Election News: चुनाव के दौरान नेपाल सीमा के ये इलाके बने बड़ी चुनौती, 57 चेकपोस्ट से की गई निगरानी
Bihar 5th Phase Voting Percentage: बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान, जानें कितने फिसदी पड़े वोट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।