Move to Jagran APP

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जाने-माने जमीन कारोबारी के चचेरे भाई की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर फतेहपुर स्थित बैकुंठपुरी इलाके में शुक्रवार की रात जमीन कारोबारी आशुतोष शाही के चचेरे भाई अभिषेक शाही उर्फ सन्नी (38) की हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद कांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा।

By Prem Shankar Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 11 May 2024 08:45 AM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर में जाने-माने जमीन कारोबारी के चचेरे भाई की हत्या (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर फतेहपुर स्थित बैकुंठपुरी इलाके में शुक्रवार की रात जमीन कारोबारी आशुतोष शाही के चचेरे भाई अभिषेक शाही उर्फ सन्नी (38) की हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने के बाद कांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। छानबीन में पता चला कि चाकू घोंपकर हत्या की गई है। शरीर के कई जगहों पर चाकू का जख्म था।

शरीर खून से लथपथ था।सन्नी औराई के शाही मीनापुर का रहने वाला था। उसके चचेरे भाई आशुतोष शाही की भी पिछले साल नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाई में हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि शुक्रवार की रात अभिषेक बाइक से चैनपुर फतेहपुर इलाके में गए थे। आशंका जताई जा रही कि किसी के बुलाने पर वे वहां गए थे। इसी क्रम में उनकी हत्या कर दी गई।

प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने

कांटी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक उर्फ सन्नी बाइक से आए थे। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है। गुत्थी सुलझाने के लिए काल डिटेल को खंगाला जा रहा है। जांच के दौरान पता चला कि एक राजनीति पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता के यहां वह आए थे। इसके बाद वे वहां से निकले।

हत्या की जद में राजनीति पार्टी के कार्यकर्ता का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसके घर पर छापेमारी की, मगर वह वहां से फरार मिला। इसके कारण उसकी गतिविधि पर संदेह गहरा गया है। अभिषेक के मोबाइल का काल डिटेल निकाला जा रहा है। जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की भूमिका संदिग्ध होने पर लोकसभा चुनाव के बिंदु पर भी इसकी जांच की जा रही है।

आशुतोष शाही की जमीन का कारोबार देखता था उसका चचेरा भाई

पिछले साल 21 जुलाई को आशुतोष शाही व उनके तीन निजी अंगरक्षकों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को जानकारी मिली है कि आशुतोष शाही के जीवन काल से ही सन्नी उनके साथ रहते थे।

उनका जमीन का कारोबार भी संभालते थे। शहर में वह कलमबाग-गन्नीपुर इलाके में रहते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वजन में चीत्कार मच गया है। स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस उनसे पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है।

ये पढ़ें

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका

Bihar Politics: लालू ने तेजस्वी का किया प्रमोशन, तुरंत दे दिया बिहार के लोगों को संदेश; सियासत हुई तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।