सीबीआइ और ईडी केंद्र के लठैत... सीपीआइएम नेता ने भाजपा व केंद्र सरकार के लिए कही हैरान करने वाली बात
वामपंथी दल सीपीआइएम ने एक बार फिर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने भाजपा की नीतियों को भी देश विरोधी करार दिया। आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार सीबीआइ और ईडी को अपने हित के लिए प्रयोग कर रही है।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2022 02:30 PM (IST)
दरभंगा/समस्तीपुर, संस। वामपंथी दल सीपीआइएम ने केंद्र सरकार व भाजपा की नीतियों की आलोचना की है। समस्तीपुर में आयोजित पार्टी के 23वें राज्य सम्मेलन में पहुंचे नेताओं ने एक सुर में वर्तमान केंद्र तथा बिहार सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने इसे जनविरोधी करार देते हु ए बदलाव का आह्वान किया। सरकारी एजेंसियों के अपने हित में उपयोग किए जाने पर भी आपत्ति प्रकट की। बिहार में तेजी से बढ़ रहे बेरोजगारी के ग्राफ के लिए वर्तमान नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की। करारा हमला करते हुए सीबीआइ व इडी को केंद्र सरकार का लठैत कह दिया।
फसल का उचित मूल्य नहीं
समस्तीपुर के पटेल मैदान में माकपा का 23वां राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस मौके बिहार के अतिरिक्त पार्टी के केंद्रीय नेता भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। सम्मेलन के दौरान माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नाम मोल्ला ने कहा कि देश में किसान, दलित, मजदूर व श्रमिक वर्ग पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने में सरकार पीछे हट रही है। श्रमिकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। दलित अत्याचार बढ़ता जा रहा है। आदिवासी जमीन को अंबानी-आडानी के हाथों बेचने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ वामपंथी जनवादी ताकत को एकजुट होना चाहिए।
सरकारी खजाने से चुनाव में खर्च
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सांप्रदायिकता फैलाकर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खंडित करने की कोशिश कर रही है। शोषण बढ़ता जा रहा है। बेरोजगारी, मंहगाई व अपराध चरम पर है। निजीकरण के नाम पर देश की संपत्ति पूंजीपतियों के हाथों बेची जा रही है। जनसुविधाओं पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सम्मेलन में शामिल होने से पहले दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा और केंद्र की सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए। कहा, भाजपा सरकारी खजाने से चुनाव में खर्च कर रही है। इसके साथ-साथ सीबीआइ और ईडी केंद्र सरकार के लठैत के रूप में पूरे भारत में काम कर रही है। यह सरासर जनता के हितों का विरोध है। पूरे भारत में विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गई है। भाजपा के नेता सांप्रदायिकता फैलानेवाले बयान देते आ रहे हैं।
डबल इंजन सरकार फेल उन्होंने बिहार की भाजपा और जदयू सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है। बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है। सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति का दावा कर रही है। जबकि 40 प्रतिशत ही ईमानदारी के साथ काम हो रहा है। आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए माकपा महासचिव ने कहा कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर सरकार टीकी है। राजनीति में हंसुआ और हथौड़ा दो जुड़वे भाई हैं, जो भाजपा और आरएसएस के अश्वमेध रथ को रोकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।