सलाखों के पीछे होंगे बड़े से बड़े पेशेवर अपराधी, भूमाफिया और शराब धंधेबाज! तिरहुत DIG ने SP-SSP को दिए निर्देश
मुजफ्फरपुर पुलिस पेशेवर बदमाशों भूमाफिया और बड़े शराब धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करेगी। डीआईजी बाबू राम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक थाने में इन अपराधियों की सूची बनाई जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस थाना स्तर पर कार्यप्रणाली में सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अपराध नियंत्रण के लिए पेशेवर बदमाशों, भूमाफिया व बड़े शराब धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान तिरहुत रेंज के डीआइजी बाबूराम ने वरीय पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।डीआइजी ने कहा कि कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई है। अपराध नियंत्रण के लिए प्रत्येक थाने में पेशेवर बदमाशों, भूमाफिया व बड़े शराब धंधेबाजों की सूची बनाने को कहा गया है, ताकि उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा सके।
जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश
डीआइजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने के लिए कहा है। उन्होंने 2024 में हुई संपत्ति मूलक अपराधों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।
कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश
डीआइजी ने थाना स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए निर्देश दिए हैं। थाने में उचित कार्य वितरण, आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार, जांच पड़ताल के साथ मामलों का शीघ्र निपटारा को लेकर आदेश दिया गया। इसके अलावा, प्रत्येक थाने और सभी जांच अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को भी कहा गया है।बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
समीक्षा बैठक में तिरहुत रेंज के सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर के एसपी व मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार शामिल थे।बैठक में सभी जिलों की हाल की आपराधिक घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली गई। वहां पर कौन-कौन पेशेवर गिरोह सक्रिय हैं, हाल की कौन से घटनाएं अनसुलझी है।इन सभी के बारे में विस्तृत रूप से डीआइजी ने जानकारी ली। इसके बाद इन सभी की समीक्षा कर कई बिंदुओं पर निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कई बड़े हथियार तस्कर NIA के रडार पर, हो सकती बड़ी कार्रवाई; ये है तैयारी
सिपाही से दारोगा तक थाना परिसर में ही रहेंगे, सरकार उपलब्ध कराएगी 1 BHK फ्लैट; पढ़ें पूरी डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।