हेमन ट्राफी के मुकाबले में दरभंगा ने सीतामढ़ी को हराकर अगले चक्र में किया प्रवेश
आंकड़ों पर गौर करें तो दरभंगा की यह लगातार तीसरी जीत है। इस टीम ने अब तक गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है। दरभंगा ने तय 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 रन बनाए।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 08:45 AM (IST)
दरभंगा, जासं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में आयोजित मिथिला जोन हेमन कप के अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में दरभंगा ने सीतामढ़ी को 67 रनों से हराकर लीग के अगले चक्र में प्रवेश किया। दरभंगा टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। दरभंगा की टीम के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस जीत में अल्तमश की 69 गेंदों पर 71 रन और भाषवान की 76 गेंदों पर 53 रन की आक्रामक बल्लेबाजी रही। इसके साथ ही दरभंगा टीम के कप्तान जीशान बिन वसी और मनीष कुमार राय ने आक्रामक गेंदबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा ने तय 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जबकि, सीतामढ़ी की टीम 47.3 ओवरों में 197 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह सीतामढ़ी की टीम 67 रनों से हार गई। सीतामढ़ी ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा टीम का पहला विकेट 23 रन पर और दूसरा विकेट 35 रन पर गिरा। इसके बाद के बल्लबाजों ने बेहतरीन पारी खेली। इसमें अल्तमश ने चार चौके और पांच छक्के के साथ 71 रन बनाए।
वहीं भाषवान ने भी चार चौके और दो छक्के की बदौलत हाफ सेंचुरी बनाई। मुख्तार 26 रन और सलामी बल्लेबाज त्रिपुरारी केश्व ने 19 बनाकर आउट हो गया। सीतामढ़ी के गेंदबाज नाहिद खान ने 10 ओवरों में 65 रन देकर एक विकेट लिए। वहीं मृत्युंजय ने 62 रन देकर तीन विकेट, माधव ङ्क्षसह और अंकेश झा ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा नाहिद और रोहित ने एक-एक चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीतामढ़ी की टीम के सलामी बल्लेबाज का विकेट 48 रन पर गिरा। इसमें सत्यम ने 28, मृत्युंजय ने 27 और कुणाल ने नाबाद 51 रन बनाए। सीतामढ़ी के आधा दर्जन बल्लेबाज डबल फिगर में नहीं पहुंच सके। दरभंगा टीम के गेंदबाजों के सामने सीतामढ़ी की टीम नहीं टिक पाई। जीशान बिन वसी ने 10 ओवरों में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। इस मैच में जीशान बसी की इकोनामिकल बाङ्क्षलग रही। मनीष कुमार राय ने 10 ओवरों में 62 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके अलावा जहांगीर आलम ने दो, अल्तमश और मो. फिरोज ने एक-एक विकेट लिए। अगला मैच गुरुवार को मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के बीच होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।