दरभंगा का युवक नई दुनिया बसाने प्रेमिका के साथ भाग रहा था, मिल गए युवती के भाई और फिर...
Bihar Crime दरभंगा जिला अंतर्गत घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कनकी मुसहरी गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की लड़की के स्वजनों ने पीट-पीटकर जान ले ली। दोनों का आपस में मिलना-जुलना लड़की के भाइयों को पसंद नहीं था। रोकने-टोकने पर नहीं माने तो जान ही ले ली।
मुजफ्फरपुर ऑनलाइन डेस्क। Bihar Crime:' कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को' कहने वाली प्रेमिका या प्रेमी की जान बचाने के लिए किसी से भी लड़ने-भिड़ने वाली लड़की फिल्मों में ही मिलती हैं। वास्तविक जीवन में ऐसे सपने देखने वाले का हश्र दरभंगा के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत कनकी मुसहरी गांव में रहने वाले राजा सदा वाला ही होता है। जिसे उसकी महबूबा के सामने ही मौत के घाट उतार दिया जाता है। उसकी गलती केवल इतनी थी कि दाेनों एक दूसरे को प्रेम करते थे। प्रेमिका के घर वालों को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने रोका-टोका। फिर भी नहीं माने तो युवती के भाइयों ने मौत के घाट ही उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनकी मुसहरी गांव का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पास के बगीचे में गया। वहां पहले से ही घात लगाए लड़की के स्वजनों ने उसके पहुंचते ही हमला कर दिया। वह जब तक कुछ समझ पाता, उस पर लात-घूंसे, जूते- चप्पल और लाठी-डंडे की बरसात होने लगी। युवक उनलोगों से प्राण की भीख मांगता रहा लेकिन, किसी ने भी उसकी एक नहीं सुनी। जब लोग पीटते-पीटते थक गए तो लोहे की छड़ से प्रहार करना शुरू कर दिया। उनलोगों ने युवक के सिर पर लगातार प्रहार किया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Bihar: किसान नेता राकेश टिकैत पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद, दंगा के लिए उकसाने का आरोप
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस वहां पहुंची, युवक की जान जा चुकी थी। लोगों का कहना है कि दोनों कई साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे। यह बात लड़की के स्वजन पसंद नहीं करते थे। कई बार रोका भी, नहीं माने। कहा जा रहा है कि आज युवती के सहयोग से ही उसके घरवालों ने युवक को बगीचे में बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मृतक के परिजन ने लड़की पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। घटना के बाद से ही तीनों नामजद आरोपित फरार हैं। इस बारे में थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के स्वजन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। कोई कहता है कि प्रेमिका से मिलने के लिए बगीचे में गया था तो कोई कुछ और। एक नई बात जो सामने आ रही है कि युवती के घरवालों की रोक-टोक से दोनों परेशान थे। इसलिए दोनों ने गांव छोड़ने का फैसला कर लिया था। इसी क्रम में वे घर से भाग रहे थे। इसकी भनक उनके भाई को लग गई और बगीचे में उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया।