एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर बनेंगी दरभंगा की बेटी अंबिका, इन छोटे-छोटे सूत्रों से मिली बड़ी सफलता
वायु सेना की सामान्य प्रवेश परीक्षा के तीन चरणों में मिली सफलता अब कर रहीं मेरिट लिस्ट का इंतजार। दरभंगा शहर के सीएम कालेज में अंग्रेजी स्नातक तृतीय खंड की विद्यार्थी हैं अंबिका। पढ़ाई के साथ ही साथ व्यक्तित्व को निखारने पर किया काम।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Mon, 21 Feb 2022 07:12 AM (IST)
दरभंगा, जासं। बिहार-8 बटालियन की एनसीसी कैडेट दरभंगा के भठियारीसराय निवासी अंबिका रश्मि इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर बनेंगी। रोचक यह है कि उन्होंने इसके लिए अलग से कोई कोचिंग नहीं ली। एनसीसी ट्रेनिंग के अतिरिक्त अपने व्यक्तित्व को निखारने के छोटे-छोटे उपायों पर काम करती रहीं और आज यह बड़ी सफलता उन्हें मिली। वायु सेना की सामान्य प्रवेश परीक्षा में निर्धारित चार चरणों में तीन को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। सामान्य प्रवेश परीक्षा गत वर्ष अगस्त 2021 में क्लीयर करने के बाद जनवरी 2022 में छह दिनों का एसएसबी इंटरव्यू हुआ था। उसमें सफल होने के बाद बेंगलुरु में मेडिकल हुआ। इसमें भी सफल रहीं। इस तरह से तीन बाधाएं पार कर चुकी हैं। मेरिट लिस्ट आने के बाद ट्रेनिंग होगी। इसके बाद फ्लाइंग आफिसर बन जाएंगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाली वह बिहार की अकेली लड़की थीं।
कई सम्मान मिले
अंबिका को कई सम्मान मिले हैैं। इसमें एनसीसी यूथ, डीजी एनसीसी मेडल, बेस्ट कैडेट बिहार एंड झारखंड और. एसबी आर्मी इंटर ग्रुप गवर्नर बैनर कंपटीशन का सम्मान शामिल है। पारिवारिक मार्गदर्शन से सफलता
अंबिका ने सफलता के लिए यूट्यूब क्लासेस और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को माध्यम बनाया। मां डा. रश्मि शिखा नागेंद्र झा महिला कालेज की पूर्व एनसीसी पदाधिकारी हैैं। अभी केएस कालेज में भूगोल की प्राध्यापिका हैं। अंबिका ने सफलता का श्रेय मां को दिया है। कहा कि मां ने पढ़ाई- लिखाई के साथ अतिरिक्त गतिविधियों में इंगेज रखा। मां की सीख से एसएसबी इंटरव्यू के दौरान मदद मिली। इसके अलावा एनसीसी कमांडिंग आफिसर अजय कुमार सिंह और सीएम कालेज के एनसीसी पदाधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव का भी मार्गदर्शन रहा। पिता अभिनव कुमार वर्मा व्यवसायी हैं। वे बेटी की सफलता से काफी खुश हैं। सीएम कालेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. आरएन चौरसिया ने कहा कि अंबिका कालेज की मेधावी छात्रा है। मिथिला के लिए यह उपलब्धि सराहनीय है। अंबिका ने एनसीसी कैडेट से कहा कि वे पढ़ाई पर भी खूब फोकस करें। जब पढ़ाई और एनसीसी की ट्रेनिंग का मिलन होगा बेहतर परिणाम सामने आएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।