Bihar Crime: जल संसाधन विभाग की महिला SDO का घर में मिला शव, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
Bihar News जल संसाधन विभाग की महिला एसडीओ (सहायक अभियंता) का शव शनिवार शाम करीब चार बजे सदर थाना क्षेत्र में उनके किराये के मकान में मिला। जिस स्थिति में शव मिला उससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। रात लगभग नौ बजे एफएसएल (फारेंसिक साइंस लैब) व डाग स्क्वाड ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। साक्ष्यों को एकत्र किया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News In Hindi जल संसाधन विभाग की एसडीओ (सहायक अभियंता) महिमा कुमारी (26) का शव शनिवार शाम करीब चार बजे सदर थाना क्षेत्र में उनके किराये के मकान में मिला। आशंका जताई जा रही कि उनकी मौत काफी देर पहले हुई थी। मूल रूप से लखीसराय निवासी महिमा अविवाहित थीं।
सदर थाना के अतरदह प्रजापति नगर में विनोद कुमार गुप्ता के मकान के पहले तल पर चार कमरे वाले फ्लैट में दो वर्ष से अकेले रह रही थीं। पहले उनके माता-पिता साथ रहते थे। पटना से उसके नाना-नानी व अन्य स्वजन कभी-कभी मिलने आते थे। उनका शव कमरे से सटे हाल में पीठ के बल जमीन पर पड़ा हुआ मिला।
एक पैर में जूता था और दूसरा बाहर निकला था। कमरे से पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनका मोबाइल कमरे में मिला है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। जिस स्थिति में शव मिला, उससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
रात लगभग नौ बजे एफएसएल (फारेंसिक साइंस लैब) व डाग स्क्वाड ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। साक्ष्यों को एकत्र किया। देर शाम पटना से उनकी मौसी व लखीसराय से स्वजन पहुंचे।
कॉल पर मोबाइल बंद रहने पर हुई आशंका
महिमा कुमारी जल संसाधन विभाग के मैकेनिकल विभाग में कार्यरत थी। उसकी पोस्टिंग सीतामढ़ी में थी। पड़ोस में रहने वाले उनके अधीनस्थ एक जूनियर इंजीनियर सीमामढ़ी स्थित एक साइट की जांच करने गए थे। जांच के संबंध में उन्हें उनसे कुछ बातचीत करनी थी।इसलिए वे बार-बार मोबाइल से उन्हें कॉल कर रहे थे, लेकिन महिमा का मोबाइल बंद था। बार-बार काल के बाद मोबाइल बंद मिलने पर जूनियर इंजीनियर को आशंका हुई। शाम में लगभग चार बजे उन्होंने अपनी पत्नी को महिमा कुमारी के घर जाकर खोजबीन करने को कहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।