Bihar Bijli Bill: बिजली बिल बनने के 10 दिनों बाद कटने लगा डिफरमेंट चार्ज, उपभोक्ताओं के उड़े होश
Bihar Bijli Bill इस बार बिजली बिल 10 मई से पहले ही बन गया लेकिन चुनाव के दौरान कहीं हंगामा न हो जाए इस कारण डिफरमेंट चार्ज नहीं काटा गया। अकाउंट में पैसे नहीं रहने व डिफरमेंट कटने पर बिजली बंद हो जाती है। इसके बाद लोग हंगामा करते हैं इसलिए बिजली बिल बनने के बाद विभाग ने डिफरमेंट चार्ज नहीं काटा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Bijli Bill Deferment Charge मुजफ्फरपुर में मतदान खत्म होने के बाद अब उपभोक्ताओं को डिफरमेंट चार्ज कटने का मैसेज आने लगा है। इसके चलते उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। इस बार बिजली बिल 10 मई से पहले ही बन गया, लेकिन चुनाव के दौरान कहीं हंगामा न हो जाए, इस कारण डिफरमेंट चार्ज नहीं काटा गया।
अकाउंट में पैसे नहीं रहने व डिफरमेंट कटने पर बिजली बंद हो जाती है। इसके बाद लोग हंगामा करते हैं, इसलिए बिजली बिल बनने के बाद विभाग ने डिफरमेंट चार्ज नहीं काटा। पिछले महीने 13 अप्रैल को डिफरमेंट चार्ज काटना शुरू कर दिया था। इसके विरुद्ध कल्याणी बिजली कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुई।
बिजली विभाग के कई कर्मियों को लोगों ने पीटा भी था। इसके कारण कर्मी कार्यालय छोड़कर कुछ देर के लिए भाग भी गए थे, लेकिन इस बार 21 से डिफरमेंट चार्ज कटना शुरू हुआ है।
चंदवारा सहित कई इलाकों में घंटों बंद रही बिजली
चुनाव बाद फिर से बिजली कटने लगी है। मंगलवार को चंदवारा, बेला, कच्ची-पक्की, ब्रह्मपुरा सहित अन्य कई इलाकों में घंटों बिजली बंद रही। इससे उपभोक्ता परेशान रहे।
आज दो घंटे बंद रहेगा बटलर फीडर
माड़ीपुर पावर सब स्टेशन से बुधवार को दो घंटे के लिए बटलर और यूनिवर्सिटी फीडर बंद रहेंगे। विद्युत अधिकारी के अनुसार, सुबह साढ़े दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पावर सब स्टेशन में मेंटनेंस का कार्य होगा। इसके कारण आजाद कालोनी से लेकर प्रभात तारा स्कूल तक का इलाका प्रभावित रहेगा।ये भी पढ़ें- Bhagalpur Bijli News: एबी स्विच लगाने के लिए सात घंटे ठप कर दी बिजली आपूर्ति, पानी के लिए मचा हाहाकार
ये भी पढ़ें- Railway Ticket Scheme: इज्जत योजना को नहीं मिली 'इज्जत', 15 साल में 150 लोग भी नहीं उठा पाए इस स्कीम का लाभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।