मुजफ्फरपुर में फिल्मी सिटी का हो निर्माण, मिले उद्योग का दर्जा
तीन दिवसीय साइनसिने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को एनएच-57 स्थित बसंत पैलेस में हुआ।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Mar 2021 01:01 AM (IST)
मुजफ्फरपुर : तीन दिवसीय साइनसिने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को एनएच-57 स्थित बसंत पैलेस में हुआ। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद, अभिनेता अमिया कश्यप, अनिल मिश्रा व नेपाल से आई अभिनेत्री पुष्पा यादव ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। नगर विधायक ने कहा कि मुजफ्फरपुर बिहार की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी है। ऐसे में यहां भी फिल्म सिटी का निर्माण होना चाहिए। इससे स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलेगा। वह विधानसभा में इसके लिए आवाज बुलंद करेंगे।
पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद ने कहा कि उत्तर बिहार में कलाकारों की कमी नहीं है। कमी है तो ऐसे मंच की जो कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करे। अध्यक्षता शत्रुघ्न साहू व संचालन शिवाय प्रोडक्शन के निदेशक एन.मंडल ने किया। मौके पर किश्लय कृष्ण, सह निदेशक अशोक अश्क, विनय शर्मा, संतोष गुप्ता आदि थे। --------------------- दो दर्जन छोटी-बड़ी फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
फेस्टिवल के पहले दिन देश-विदेश की दो दर्जन छोटी-बड़ी फिल्मों व वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया। भारत के साथ-साथ आस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका व ब्राजील की फिल्में दिखाई गईं। दो दिनों के प्रदर्शन के आधार पर चयनित फिल्मों व उसके कलाकारों को सम्मानित करने के लिए सात मार्च को अवार्ड सेरेमनी का आयोजन होगा। ---------------------
राज्य में फिल्म उद्योग को लेकर गंभीर नहीं है सरकार : अमिया कश्यप मुजफ्फरपुर : फिल्म अभिनेता अमिया कश्यप ने कहा कि सरकार राज्य में फिल्म निर्माण को उद्योग का दर्जा देने को लेकर गंभीर नहीं है। वे दो-दो बार मुख्यमंत्री और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से मिल चुके हैं। किसी ने भी उत्साह नहीं दिखाया। उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में कलाकारों की कमी नहीं है। फिल्म निर्माण से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में हैं। यदि फिल्म निर्माण को उद्योग का दर्ज मिल जाए तो क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। वे हार नहीं माने हैं और इसके लिए लगातार लगे रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।