शिवहर में डायट के प्रशिक्षुओं को नहीं पता शिक्षा मंत्री का नाम, सांसद ने जताई नाराजगी
Sheohar News शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में सांसद ने ली प्रशिक्षुओं की क्लास लिखवाए निबंध और पूछे सवाल। प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को शिक्षा मंत्री का नाम मालूम नहीं होने पर बिफरी सांसद। डायट का किया निरीक्षण प्राचार्य को दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश।
By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 04:41 PM (IST)
शिवहर, जासं। बिहार के शिवहर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शिक्षा मंत्री का नाम तक नहीं जानते शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रशिक्षु। आधे प्रशिक्षुओं को राज्यपाल का नाम भी पता नहीं । सांसद रमा देवी द्वारा डायट के निरीक्षण के क्रम में कुछ ऐसा ही सच सामने आया । सांसद ने डायट के निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की कक्षा लगाई । खुद टीचर बनी और प्रशिक्षुओं से पूछताछ की । निबंध भी लिखवाए । निबंध की जांच व्याख्याता से कराई। निबंध में कुछ ने ही राज्यपाल का नाम सही लिखा । अधिकांश ने गलत नाम लिखे । सांसद ने प्रशिक्षुओं से जब शिक्षा मंत्री का नाम पूछा तो किसी ने भी सही नाम नहीं बताए। ऐसे में सांसद भड़क गई । उन्होंने प्राचार्य और व्याख्याता को खड़ी-खोटी सुनाई।
व्यवस्था में सुधार का दिया निर्देश सांसद ने बताया कि जिन प्रशिक्षुओं पर आने वाले समय में बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी होगी, उन्हें बुनियादी ज्ञान भी नहीं है । उन्होंने डायट के प्राचार्य व व्याख्याताओं को व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिए । सांसद ने बताया कि अभी हाल ही में असर सर्वेक्षण को लेकर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन रिसोर्स पर्सन व मास्टर ट्रेनर द्वारा डीएलईडी कोर्स के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया है । तब यह स्थिति है।
व्यवस्था पर व्यक्त किया असंतोष सांसद ने पूरी व्यवस्था पर सवाल भी उठाया। इस दौरान सांसद ने डायट भवन और यहां की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया । निरीक्षण के बाद सांसद रमा देवी ने बताया कि उन्होंने डायट भवन की स्थिति , पेयजल , शौचालय, छात्र-छात्राओं को मिलने वाली भ्रमण सुविधा और छात्रावास का निरीक्षण किया । साथ ही व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्राचार्य को व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया । मौके पर प्राचार्य उमेश कुमार, सभी व्याख्याता छात्र व छात्रा मौजूद रहे ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।