Bihar AK-47 : एके-47 उपलब्ध कराने वाला दीमापुर का गैराज संचालक गिरफ्तार, अब खुलेंगे कई राज
Bihar Crime News बिहार में एके-47 की तस्करी के मामले में एसटीएफ की विशेष टीम को एक और सफलता हाथ लगी है। टीम ने नगालैंड से तस्करी के आरोपी गैराज संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। ऐसे में टीम को अभी कई और राज से पर्दा उठने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime News : फकुली थाना क्षेत्र के मनकौली गांव के देवमुनी राय से जब्त एके-47 के मामले में एसटीएफ की विशेष टीम ने नगालैंड के दीमापुर में छापेमारी कर गैराज संचालक गोपालगंज का अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में और कई आर्म्स तस्करों के बारे में जानकारी मिली है। इसके आधार पर विशेष टीम दीमापुर समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि नगालैंड के दीमापुर से अलग-अलग पार्ट्स में एके-47 लाई जाती थी। इसे मुजफ्फरपुर लाकर असेंबल कर बेचा जाता था।
7 लाख में बेचे थे राइफल और कारतूस
जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव के विकास कुमार व वैशाली जिले के नगर थाने के अंजानपीर गांव के उसके ममेरा भाई सत्यम कुमार ने मैगजीन सहित एके-47 व पांच कारतूस देवमुनी को सात लाख रुपये में बेचे थे।पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि दीमापुर के गैराज संचालक गोपालगंज का अहमद अंसारी एके-47 उपलब्ध कराता था। गैराज की आड़ में वह हथियार की सौदे की बड़ी डील करता है। वह बिहार के तस्करों को हथियार उपलब्ध कराता है।
विकास कुमार व उसका ममेरा भाई सत्यम करियर का काम करता था। नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि दीमापुर से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बट व लेंस से पकड़ी गई एके-47
सात मई को असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से विकास व सत्यम मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एके-47 का पार्ट्स लेकर आया था। दोनों ने एके-47 उपलब्ध कराने और उसे खरीदने वाले के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक पुलिस को बताए हैं।
इसके बाद एसटीएफ की विशेष टीम ने गोपालगंज से लेकर दीमापुर तक अहमद अंसारी के ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार चल रहा था। विकास व सत्यम ने ही फकुली के मनकौली गांव के मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के पुत्र देवमुनी से एके-47 बेचने की बात एसटीएफ व जिला पुलिस टीम को बताई थी।इसके बाद देवमुनी को पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर ढोढ़ी पुल के नीचे छिपाकर रखी गई मैगजीन पांच कारतूस समेत एके-47 पुलिस ने जब्त की थी।
यह भी पढ़ेंआशुतोष शाही के चचेरे भाई की हत्या में JDU नेता की पत्नी और बेटे को जेल, पुलिस के हाथ लगा 'मर्डर वेपन'
Bihar Crime News: देवरानी-जेठानी के झगड़े में गड़ासा लेकर पहुंचा देवर, धारदार हथियार से काट डाली भाभी की गर्दन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Bihar Crime News: देवरानी-जेठानी के झगड़े में गड़ासा लेकर पहुंचा देवर, धारदार हथियार से काट डाली भाभी की गर्दन