Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगेगा डिस्प्ले, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व मध्य रेल पूरी तरह पेपरलेस हो गया है। कहीं से आफलाइन डाक आने पर स्कैन कर भेजा जाता है। पत्र व्यवहार पूरी तरह से बंद हो चुका है। पार्सल से लेकर सभी विभागों में ई-कामर्स सेवाएं शुरू हैं।

By Jagran NewsEdited By: Ajit kumarUpdated: Fri, 28 Oct 2022 01:46 PM (IST)
Hero Image
अब स्टेशन पर किसी चार्ट बाक्स की जरूरत नहीं है। फाइल फोटो
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। रेलवे में एक नवंबर से सारे काम पेपरलेस हो जाएंगे। सारी सूचनाएं भी सर्वर में होंगी। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल सहित सभी 17 जोन से जानकारी मिलने के बाद यह बात सार्वजनिक की है। पूर्व मध्य रेल से चलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों में हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस (एचएचटी) नहीं होने से टीटीई को ट्रेनों में टिकट जांच करने में परेशानी होगी।

गुजरती हैं 500 ट्रेनें

पूर्व मध्य रेल से 80 मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां खुलती हैं, लेकिन गुजरने वाली ट्रेनें 500 से अधिक है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड आने के बाद दो साल पहले ही पूर्व मध्य रेल पूरी तरह पेपरलेस हो गया। कहीं से आफलाइन डाक आने पर स्कैन कर भेजा जाता है। पत्र व्यवहार पूरी तरह से बंद हो चुका है। पार्सल से लेकर सभी विभागों में ई-कामर्स सेवाएं शुरू हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में बर्थ की बुकिंग से लेकर सारे स्टेटस इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। यात्रियों को मैसेज से जानकारी मिल जाती है। ऐसे में अब स्टेशन पर किसी चार्ट बाक्स की जरूरत नहीं है। एचएचटी डिवाइस को लगातार अपडेट किया जा रहा है। टीटीई की ड्यूटी बीच में चेंज होने पर आने वाले टीटीई के एचएचटी डिवाइस पर स्वत: जानकारी आ जाएगी।

डिजिटल माध्यम से दी जाएगी जानकारी

पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेलमंडल से खुलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस और पवन एक्सप्रेस में टीटीई एचएचटी से कार्य कर रहे हैं। सीपीआरओ ने कहा कि सर्वर अपडेट होने के साथ वह व्यवस्था भी बंद हो जाएगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्मों सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर बेकार पड़े चार्ट बाक्स को भी जल्द हटाया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया में बड़ा डिस्प्ले लगाया जाएगा। उससे यात्रियों को डिजिटल माध्यम से भी अपने बर्थ की जानकारी ले सकते हैं।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।